प्रतिबंधों में ज्यादा छूट देने पर विचार कर रही सरकार, लोकल पर भी फैसला जल्द

प्रतिबंधों में ज्यादा छूट देने पर विचार कर रही सरकार, लोकल पर भी फैसला जल्द

मुंबई, कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में भी हालात काफी हद तक सुधर गए हैं। जिस वजह से अब उद्धव सरकार लॉकडाउन प्रतिबंधों में ढील देने की योजना बना रही है। जल्द ही चर्चा के बाद लोकल ट्रेनों पर भी फैसला ले लिया जाएगा। इस संबंध में सीएम उद्धव ने होटल और रेस्टोरेंट के प्रतिनिधियों से मुलाकात की थी। जिन्होंने शाम 4 बजे के बाद और ज्यादा ढील देने की मांग की। इस पर सीएम ने साफ कहा कि जो भी ढील मिलेगी, वो नए नियमों के साथ ही मिलेगी।दरअसल शनिवार को सीएम ठाकरे बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट के एक कार्यक्रम में शामिल हुए। वहां पर लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र सरकार और अधिक छूट देने जा रही है, लेकिन हम हर कदम सावधानी से उठा रहे हैं। लोकल ट्रेन के यात्रियों के लिए भी फैसला लिया जाएगा। हमें यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता है कि ये ढील कोविड की नई लहर को ट्रिगर ना करे।उन्होंने आगे कहा कि राज्य सरकार ने हाल ही में 25 जिलों में ढील की शुरुआत की, जहां कम केस वाले जिलों में सभी दुकानों को रात 8 बजे तक खोलने की अनुमति दी गई है। इसके अलावा सरकार ने 17 अगस्त से शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में कुछ कक्षाओं के लिए स्कूलों को फिर से शुरू करने की अनुमति दी। वहीं मुंबई लोकल में सिर्फ जरूरी सेवाओं से जुड़े लोगों को ही यात्रा करने की इजाजत दी जा रही है।गुजरात: 1 दिन में लगे 5.93 लाख लोगों को कोरोना के टीके, सरकार का दावा- अब तक 3.56 करोड़ डोजकितने केस हैं?आपको बता दें कि शुक्रवार को महाराष्ट्र में 5539 नए केस सामने आए, जबकि 187 लोगों की मौत हुई। इसके साथ ही कुल मरीजों की संख्या 63,41,759 हो गई, जिसमें 1,33,717 की मौत हुई। वहीं राज्य में एक्टिव केस की संख्या 74,483 ही है।"


लोगसत्ता न्यूज
Anilkumar Upadhyay

Most Popular News of this Week