चिक्की घोटाले पर बोली बीजेपी की नेता और पूर्व मंत्री पंकजा मुंडे, मेरी इमेज को ख़राब करने की साजिश

चिक्की घोटाले पर बोली बीजेपी की नेता और पूर्व मंत्री पंकजा मुंडे, मेरी इमेज को ख़राब करने की साजिश

मुंबई : बीजेपी की नेता और पूर्व मंत्री पंकजा मुंडे ने कैबिनेट मंत्री और अपने चचेरे भाई धनंजय मुंडे को घेरते हुए आरोप लगाया है कि चिक्की घोटले को लेकर मेरी इमेज को ख़राब करने की साजिश रची जा रही है। पंकजा मुंडे, लातूर में शनिवार को ओबीसी सम्मलेन में भाग लेने के लिए पहुंची थीं। उन्होंने बीड जिले में बढ़ती गुंडागर्दी को लेकर भी  धनंजय मुंडे पर निशाना साधा। पंकजा ने कहा कि चिक्की मामले में मेरे खिलाफ न ही किसी पेरेंट्स ने और न ही किसी व्यक्ति ने कोई शिकायत की है। उन्होंने कहा कि मेरे ऊपर आरोप लगाने से पहले धंनजय मुंडे को बीड जिले का ज्यादा ध्यान रखना चाहिए। वहां के लोग, व्यापारी और व्यवसायी भारी दबाव में काम कर रहे हैं। बालू माफिया बढ़ गए हैं। अवैध शराब व मटकों के अड्डे बढ़ गए हैं। 

बॉम्बे हाईकोर्ट ने गुरुवार को महाराष्ट्र सरकार से पूछा कि 2015 में राज्य सरकार द्वारा संचालित स्कूलों में कथित तौर पर घटिया स्तर की चिक्की बांटने वाले आपूर्तिकर्ताओं के खिलाफ अब तक प्राथमिकी दर्ज क्यों नहीं की गई है। इस वजह से तत्कालीन महिला व बाल विकास मंत्री पंकजा मुंडे की मुश्किलें बढ़ गई हैं। यह आरोप लगाया गया था कि पंकजा के मंत्रालय ने ठेका देने में निविदाओं की उचित प्रक्रिया का पालन नहीं किया था। तत्कालीन विधान परिषद में नेता विपक्ष धंनजय मुंडे ने अपनी चचेरी बहन पंकजा पर आरोप लगाते हुए कहा था कि हमारी बहन ने बच्चों की चिक्की के पैसे खाए हैं। इस बयान के बाद पंकजा और धनंजय के बीच तकरार काफी बढ़ गई थी।


लोगसत्ता न्यूज
Anilkumar Upadhyay

Most Popular News of this Week