हथियारों के बड़ा जखीरा बरामद, मध्य प्रदेश के दो आरोपी गिरफ्तार

हथियारों के बड़ा जखीरा बरामद, मध्य प्रदेश के दो आरोपी गिरफ्तार

मुंबई : देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में आगामी बीएमसी चुनाव को लेकर अभी से सरगर्मियां तेज है। इस बीच मुंबई में हथियारों का जखीरा मिलने से सुरक्षा एजेंसियों के कान खड़े हो गए हैं। क्राइम ब्रांच ने दो लोगों को 8 पिस्तौल एवं 8 कारतूस के साथ पकड़ा है। आरोपी मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं। कहीं उनके आतंकी संगठनों से संबंध तो नहीं है। इस बात की जांच क्राइम ब्रांच कर रही है। क्राइम ब्रांच यूनिट-7 के प्रभारी पुलिस निरीक्षक मनीष श्रीधनकर को सूचना मिली कि विक्रोली (पूर्व) इस्टर्न एक्सप्रेस पर कुछ लोग अवैध हथियार के साथ आने वाले हैं। पुलिस उपायुक्त दत्ता नलावडे के मार्गदर्शन में प्रभारी पुलिस निरीक्षक श्रीधनकर, सहायक पुलिस निरीक्षक आनंद बागडे, ओलेकर, उप निरीक्षक धोत्रे, चव्हाण, काले, सिपाही मोरे, जोशी और शिंदे ने विक्रोली हाईवे पर ट्रैप लगाकर दो संदिग्ध युवकों को पकड़ा। जब पुलिस अधिकारियों ने उनके बैग की तलाशी ली, तो उनके होश ही उड़ गए।

उनके पास से एक-एक कर 8 पिस्तौल और 8 कारतूस बरामद हुए। उन्हें आर्म्स एक्ट के विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार कर लिया गया। उनकी पहचान मध्य प्रदेश के खरगोन स्थित अमन नगर निवासी यासीन रामजनम खान (21) और अजहर आजम खान (21) के रूप में हुई। दोनों आरोपियों के पास से जब्त हथियार की कीमत 2 लाख 80 हजार रुपए बताई जा रही है। पुलिस को आरोपियों से पूछताछ में हथियारों की तस्करी के एक बड़े रैकेट का पर्दाफाश होने की उम्मीद है। 



लोगसत्ता न्यूज
Anilkumar Upadhyay

Most Popular News of this Week