मुंबई के पूर्वी उपनगरीय मनखुर्द इलाके के बाल गृह में कोरोना वायरस का प्रकोप, तीन दिन में 18 बच्चे मिले संक्रमित

मुंबई के पूर्वी उपनगरीय मनखुर्द इलाके के बाल गृह में कोरोना वायरस का प्रकोप, तीन दिन में 18 बच्चे मिले संक्रमित

मुंबई: मुंबई के पूर्वी उपनगरीय मनखुर्द इलाके में स्थित एक बाल गृह में तीन दिनों में कुल 18 बच्चे कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि शुक्रवार को यहां कोरोना संक्रमण के 15 मामले सामने आए थे। संक्रमितों को चेंबूर में स्थित एक आइसोलेशन वार्ड में भेज दिया गया है।

अधिकारी ने बताया कि बुधवार को बाल गृह में एक बच्चा कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था, जिसे शताब्दी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसके अगले दिन दो और बच्चे कोरोना वायरस पॉजिटिव मिले थे। इस तरह तीन दिन के अंदर यहां बच्चों में कोविड-19 महामारी के कुल 18 मामले हो गए हैं। 

उन्होंने बताया कि बाल गृह में हर महीने कोरोना वायरस जांच की जा रही है। बता दें कि बीते गुरुवार को मुंबई नागरिक निकाय ने एक बयान में बताया था कि यहां एक निजी अनाथ आश्रम और बोर्डिंग स्कूल के 22 बच्चे कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे। इनमें से कुछ बच्चों की आयु 12 साल से भी कम थी।



लोगसत्ता न्यूज
Anilkumar Upadhyay

Most Popular News of this Week