इलेक्ट्रिक बसों की खरीदी के लिए २३ करोड़ रुपए की निधि मंजूर

इलेक्ट्रिक बसों की खरीदी के लिए २३ करोड़ रुपए की निधि मंजूर

ठाणे, ठाणे परिवहन सेवा में २० इलेक्ट्रिक बसों की खरीदी के लिए २३ करोड़ रुपए की निधि मंजूर की गई है। पहले विभिन्न कंपनियों की इलेक्ट्रिक बसों में चुनाव कर बसों की खरीदी की जाएगी। ऐसे में आगामी समय में ठाणे की सड़कों पर इलेक्ट्रिक बसें दौड़ती नजर आएंगी।
बता दें कि ठाणे मनपा की सीमा में १०० इलेक्ट्रिक बसें चलाने के प्रस्ताव को साढ़े तीन साल पहले मंजूरी मिली थी। इसी सिलसिले में परिवहन काफिले में इलेक्ट्रिक बसों को शामिल करने पर चर्चा फिर से शुरू हुई है। ठाणे जिले के पालक मंत्री एकनाथ शिंदे के माध्यम से लगातार प्रयास किए जा रहे थे, जोकि अब सफल हुआ है। ठाणे मनपा परिवहन सेवा में २० इलेक्ट्रिक बसों की खरीदी के लिए २३ करोड़ रुपए की निधि को मंजूरी मिली है। मनपा अधिकारियों का कहना है कि इन बसों को सड़कों पर चलाकर ठाणे की हवा को शुद्ध बनाने का कार्य किया जाएगा।
२३ करोड़ रुपए की स्वीकृत राशि में से ठाणे परिवहन सेवा शहर में दो चार्जिंग स्टेशन भी बनाएगी। सूत्रों ने बताया कि मुल्ला बाग, आनंद नगर स्थित पुराने जकात नाका और सैटिस पूर्व में चार्जिंग पॉइंट बनाने की चर्चा चल रही है।



लोगसत्ता न्यूज
Anilkumar Upadhyay

Most Popular News of this Week