महाराष्ट्र के मंत्री नीतिन राउत बोले- हमारे यहां आ चुकी है कोरोना की तीसरी लहर, जल्द होगी आपदा प्रबंधन की बैठक

महाराष्ट्र के मंत्री नीतिन राउत बोले- हमारे यहां आ चुकी है कोरोना की तीसरी लहर, जल्द होगी आपदा प्रबंधन की बैठक

महाराष्ट्र : महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता और राज्य सरकार में मंत्री नीतिन राउत ने कहा कि हमारे यहां कोरोना की तीसरी वेव का आ चुकी है. उन्होंने सोमवार को कहा कि आज हम बहुत दिनों बाद दोगुने पॉजिटिव मामलों पर आ गए हैं. जल्द ही आपदा प्रबंधन की बैठक होगी. कुछ पाबंदी लगाने का फैसला हुआ है लेकिन इसके संबंध में जनता के प्रतिनिधियों के साथ चर्चा करके अंतिम फैसला लेंगे. महाराष्ट्र में सोमवार को कोविड-19 के 3,626 नए मामले आए जो 15 फरवरी के बाद सबसे कम संख्या है. वहीं राज्य में गत 24 घंटे के दौरान 37 कोरोना वायरस संक्रमितों की मौत हुई है. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि सोमवार को आए मामलों को मिलाकर अब तक राज्य में 64,89,800 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है जिनमें से 1,37,811 मरीजों की मौत हुई है.

अधिकारी ने बताया कि आठ मार्च के बाद कोविड-19 से सबसे कम दैनिक मौत दर्ज की गई है. उन्होंने बताया कि सोमवार को नए मामलों के मुकाबले संक्रमण मुक्त होने वालों की संख्या अधिक रही. गत 24 घंटों के दौरान 5,988 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई जिन्हें मिलाकर राज्य में अब तक 63,00,755 मरीज महामारी से उबर चुके हैं. अधिकारी ने बताया कि महाराष्ट्र में इस समय 47,695 मरीज इलाज करा रहे हैं. उन्होंने बताया कि सोमवार से पहले 15 फरवरी को सबसे कम 3,365 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी. इसी प्रकार,इससे पहले आठ मार्च को 22 लोगों की मौत दर्ज की गई थी.

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक महाराष्ट्र में इस समय 3,03,169 लोग गृह क्वॉरन्टीन में है जबकि 1,963 लोग संस्थागत अधिकारी ने बताया कि गत 24 घंटे के दौरान 1,45,457 नमूनों की कोविड-19 जांच की गई. अब तक राज्य में कुल 5,49,99,475 नमूनों की जांच की जा चुकी है. उन्होंने बताया कि सोमवार को सबसे अधिक 805 नए मामले अहमदनगर जिले में आए जबकि पुणे जिले में 416 मरीजों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई. मुंबई में सबसे अधिक पांच लोगों की मौत गत 24 घंटे के दौरान संक्रमण से हुई.




लोगसत्ता न्यूज
Anilkumar Upadhyay

Most Popular News of this Week