दूसरे राज्य के लोगों का रजिस्टर रखने के उद्धव ठाकरे के निर्देश पर राजनीति गरम

दूसरे राज्य के लोगों का रजिस्टर रखने के उद्धव ठाकरे के निर्देश पर राजनीति गरम

मुंबई: महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे के एक आदेश पर विवाद हो गया है. साकीनाका रेप केस के बाद पुलिस के साथ बैठक में उद्धव ने परप्रांतीय लोगों का ब्योरा मांगा है. आदेश में कहा गया है कि महाराष्ट्र में आने जाने वालों का रजिस्ट्रेशन होना चाहिए, वहीं, उद्धव के इस आदेश के बाद बीजेपी हमलावर है.  बीजेपी ने उद्धव के आदेश को समाज को तोड़ने वाला बताया है. BJP विधायक अतुल भातकालकर ने कहा कि वह सीएम उद्धव ठाकरे के ख़िलाफ़ 153A के तहत आज समता नगर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करवाएंगे. बता दें कि, बीते कुछ समय में दूसरे राज्यों से महाराष्ट्र में आने वाले लोगों के नाम अलग अलग आपराधिक मामलों में सामने आए थे. जिसके बाद उद्धव ने ये आदेश दिया है. इससे पहले एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे भी इस तरह की मांग कर चुके हैं.  शिवसेना के मुखपत्र सामना में साकीनाका बलात्कार केस को लेकर विपक्ष पर हंगामा करने का आरोप लगाया था.
ख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सोमवार को जोर देकर कहा कि महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उपायों में किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जायेगा. उन्होंने कहा कि जब कोई अपराध होता है, तो जन जागरूकता फैलाने व शिक्षा पर ध्यान केंद्रित करने पर बहस होती है. उन्होंने पूछा कि क्या ऐसे कार्यक्रम केवल महाराष्ट्र के लोगों के लिए हैं या बाहर से राज्य में आने वालों के लिए भी होने चाहिए. गौरतलब है कि इस वारदात को अंजाम देने वाला व्यक्ति उत्तर प्रदेश के जौनपुर का निवासी बताया गया है.


लोगसत्ता न्यूज
Anilkumar Upadhyay

Most Popular News of this Week