सीएम योगी के लिए कुछ खास करने जा रहे हैं यूपी के 20 हजार किसान, जानें क्या है पूरा कार्यक्रम
सीएम योगी के लिए कुछ खास करने जा रहे हैं यूपी के 20 हजार किसान, जानें क्या है पूरा कार्यक्रम
भाजपा किसान मोर्चा 18 सितम्बर को लखनऊ में एक विशाल किसान सम्मेलन का आयोजन करने जा रहा है। जिसमें शामिल करीब 20 हजार किसान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति आभार व्यक्त करेंगे। मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कामेश्वर सिंह ने बुधवार को कहा कि योगी सरकार किसानों के हित में काम कर रही है। सरकार ने दर्जनों ऐसे निर्णय लिए जिससे किसानों का व्यापक हित हुआ है।
उन्होंने कहा कि स्मृति उपवन में होने वाले इस सम्मेलन में प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों से पचास-पचास किसान आएंगे व लगभग 20 हजार किसान उपस्थित होकर मुख्यमंत्री के प्रति आभार प्रकट करेंगे। सिंह ने बताया कि अगस्त माह में मोर्चा ने गन्ना बाहुल्य 95 विधानसभा क्षेत्रों में जाकर 298 स्थानों पर किसानों से संवाद स्थापित किया जिसमें लगभग 60 हजार किसानों की उपस्थिति दर्ज हुई थी। उन्होंने दावा किया कि किसानों का पूरा समर्थन भारतीय जनता पार्टी की सरकारों को है। देश के कुछ विरोधी दलों के लोग जो मुद्दों के अभाव में कोई राजनीतिक कार्यक्रम नहीं कर पा रहे है, वैसे ही लोग देश के किसानों को गुमराह करने का कुत्सित प्रयास कर रहे है।