दहिसर में पैसे चुराने पर डांट से नाराज बेटे ने की पिता की हत्या

दहिसर में पैसे चुराने पर डांट से नाराज बेटे ने की पिता की हत्या

मुंबई : मुंबई के दहिसर में रविवार की दोपहर पैसे चुराने पर डांटे जाने से नाराज पुत्र ने कथित तौर पर अपने पिता की हत्या कर दी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि घटना अशोक घाघ परिसर की है। मृतक की पहचान अशोक पांडेय (47) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया, ‘‘पांडेय ने अपनी जेब से रुपये गायब देखकर बेटे राहुल (22) को डांटा था। इसे लेकर दोनों में बहस हुई और राहुल ने पत्थर से वार करके पिता की हत्या कर दी। घटना के बाद वह मौके से फरार हो गया, हालांकि पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।’’


लोगसत्ता न्यूज
Anilkumar Upadhyay

Most Popular News of this Week