महाराष्ट्र सरकार में पालकमंत्री धनंजय मुंडे से बोले किसान- जल्द कराया जाए फसल बीमा का भुगतान

महाराष्ट्र सरकार में पालकमंत्री धनंजय मुंडे से बोले किसान- जल्द कराया जाए फसल बीमा का भुगतान

महाराष्ट्र : महाराष्ट्र के बीड जिले के पालकमंत्री और सामाजिक न्याय मंत्री धनंजय मुंडे किसानों से मिलने पहुंचे थे. यहां पर भारी बारिश से बर्बाद हुए फसलों की मार झेल रहे किसानों ने अपनी आपबीती मंत्री को बताई. जिले के स्वाभिमानी शेतकरी संगठन के किसानों ने मंत्री धनंजय मुंडे के सामने मांग रखी है कि सभी किसानों को उनके पिछले साल और इस साल के फसलों के बीमा भुगतान जल्द ही कराया जाए. मुंडे शनिवार को बीड जिला के कचेरी में मराठवाडा मुक्ति संग्राम दिवस के अवसर पर पहुंचे थे. यहां पर शेतकरी संगठन के कुलदीप जी करपे के नेतृत्व में हजारों किसानों ने मंत्री धनंजय मुंडे से मुलाकात कर अपनी समस्याएं बताईं. किसानों ने कहा कि ज्यादा बारिश के कारण जिले के सभी किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचा है. इस नुकसान की भरपाई के लिए 50,000 रुपये प्रती हेक्टेयर और पिछले साल का फसल बिमा का भुगतान नहीं किया गया है. इसके साथ ही इस साल के फसल बिमा का 25 प्रतिशत अग्रीम भूगतान सरकार जल्द से जल्द करे अन्यथा आने वाले कुछ दिनो में किसानो की ओर से आमरण उपोषण किया जाएगा. पालक मंत्री धनंजय मुडे ने कहा कि किसानों को पिछले साल का फसल बीमा नहीं मिला है, ये बात सच है. उन्होंने किसानों को आश्वासित करते हुए कहा कि आने वाले 15 दिनों में बीमा कंपनियों से जल्द ही मीटिंग कर किसानों की इस समस्या को सुलझाया जाएगा. साथ ही इस साल भी बारिश के कारण लगभग 3.5 लाख किसानों के फसलों का नुकसान हुआ है. इस बात को लेकर सरकार बीमा कंपनियों से बात कर रही है और जल्द ही इस साल के भी पीड़ित किसानों को बीमा मिलेगा. कुछ दिनों पहले बीड जिले से बीजेपी की सांसद की डॉ प्रीतम मुंडे भी किसानों के बीच पहुंची थीं. उन्होंने बारिश के कारण खराब हुई फसलों का जायजा लिया था. इसके बाद उन्होंने कहा था कि बीड जिले के कई गांवों में 100 प्रतिशत फसलों का नुकसान हुआ है. लेकिन राज्य सरकार इसको लेकर गंभीर नही है. सिर्फ केंद्र सरकार की फसल बीमा योजना ही एक किसानों के लिए सहारा है. राज्य सरकार को भी ऐसी कोई योजना लानी चाहिए, जिससे किसानों की उन्नति हो सके.


लोगसत्ता न्यूज
Anilkumar Upadhyay

Most Popular News of this Week