सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा एवं गया जी प्रस्थान

सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा एवं गया जी प्रस्थान

औराई, भदोही, गिरजा शंकर चौबे (पेशकार) रमेश चंद्र चौबे (आजाद चौबे) अर्जुन पट्टी, पोस्ट औराई, भदोही निवासी के निवास पर सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा एवं गया जी प्रस्थान का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। महात्म वेदी पूजन 23 सितंबर गुरुवार को कथा प्रारंभ 24 सितंबर शुक्रवार से सुबह 9:00 बजे से 12:00 बजे तक सायं 2:00 से 5:00 तक कथा समापन पूर्णाहुति दिनांक 30 सितंबर गुरुवार को होगा। ग्राम प्रदक्षिणा एवं गयाजी के लिए प्रस्थान दिनांक 1 अक्टूबर शुक्रवार शाम 4:00 बजे होगा। कथावाचक पंडित राधेश्याम दुबे (निवासी उपरोठ औराई भदोही) है। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सभी स्वजन बंधुओं से बैजनाथ चौबे, गिरजा शंकर चौबे, रमाशंकर, दयाशंकर, सुभाष चंद्र चौबेे, जयप्रकाश, सुरेश चंद्र, विमल, विकास चौबे एवं समस्त चौबे परिवार ने आभार प्रकट किया है।


लोगसत्ता न्यूज
Anilkumar Upadhyay

Most Popular News of this Week