ट्रेन में चोरी करने वाले को घर से पकड़कर ले गई पुलिस, इन सामानों को किया बरामद

ट्रेन में चोरी करने वाले को घर से पकड़कर ले गई पुलिस, इन सामानों को किया बरामद

ट्रेनों में मोबाइल और लैपटॉप चोरी करने के वाले शातिर को पकड़ने के लिए मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम सिद्धार्थनगर पहुंची। टीम ने त्रिलोकपुर पुलिस के सहयोग से चोरी करने वाले को देवरिया चमन गांव से गुरुवार को दबोच लिया। उसके कब्जे से चोरी के तीन लैपटॉप और अन्य सामान बरामद करने के साथ ही टीम उसे मुंबई लेकर गई। एसओ त्रिलोकपुर रणधीर कुमार मिश्र ने बताया कि क्षेत्र के देवरिया चमन निवासी प्रदीप कुमार अपने साथियों के साथ ट्रेनों में यात्रियों के लैपटॉप, पॉवर बैंक, पेन ड्राइव आदि सामानों की चोरी कर रहा था। चोरी की इन बढ़ती घटनाओं से बोरोवली मुंबई रेलवे पुलिस गिरोह के लोगों की खोज में थी और एक दिन रंगे हाथ चोरी में वांछित इस आरोपी को दबोच लिया। पूछताछ में उसने चोरी के इन सामानों को त्रिलोकपुर थाने के गांवों में बिक्री की जानकारी दी। इस जानकारी पर महाराष्ट्र पुलिस इंस्पेक्टर सचिन लोखंडे, कांस्टेबल सुशांत शिंदे, सुरेश एल्ला, पीएन प्रशांत सालुंके, पीसी रविंद्र ठाकुर ने मुंबई से पता करते हुए पहुंचे। इसके बाद टीम बनाकर टीम बनाकर आरोपी प्रदीप कुमार की निशानदेही पर तीन लैपटाप, 15 पेन ड्राइव, तीन पॉवर बैंक, चार हार्ड डिस्क, एक बड़ा ब्लूट्रूथ बरामद कर लिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष रणधीर कुमार मिश्रा का कहना है कि आरोपी प्रदीप कुमार अपने को लैपटॉप आदि का कारीगर बताकर चोरी के इन सामानों को यहां के लोगों में बेचता था।


लोगसत्ता न्यूज
Anilkumar Upadhyay

Most Popular News of this Week