मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में, शिवसेना सांसद भावना गवली को ED का समन

मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में, शिवसेना सांसद भावना गवली को ED का समन

मुंबई : शिवसेना सांसद भावना गवली की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. प्रवर्तन निदेशालय ने भावना गवली को समन भैजा है. भावना गवली को 4 अक्टूबर को पूछताछ के लिए बुलाया गया है. मनी लॉन्ड्रिंग केस में भावना गवली को ईडी ऑफिस में हाजिर होने को कहा गया है. 48 वर्षीय भावना गवली महाराष्ट्र के यवतमाल-वाशिम से सांसद हैं.

इससे पहले ईडी ने कल (28 अक्टूबर, मंगलवार) एक बड़ी कार्रवाई करते हुए भावना गवली की कंपनी के डायरेक्टर और उनके सबसे करीबी सहयोगी सईद खान को अरेस्ट कर लिया. मुंबई के स्पेशल कोर्ट ने उन्हें 1 अक्टूबर तक ईडी की हिरासत में भेज दिया है. सईद खान को वित्तीय धनशोधन रोकथाम अधिनियम के नियमों के तहत अरेस्ट किया है. अरेस्ट किए जाने के बाद सईद खान को स्पेशल पीएमएलए कोर्ट में हाजिर किया गया. कोर्ट ने इस मामले में आगे की जांच के लिए उसे ईडी की हिरासत में भेज दिया. मंगलवार को ईडी ने पीएमएलए कोर्ट से कहा कि गवली ने 18 करोड़ रुपए की हेराफेरी करने के लिए सईद खान के माध्यम से एक ट्रस्ट को फर्जी तरीके से अपनी निजी कंपनी के रूप में तब्दील कर लिया.


लोगसत्ता न्यूज
Anilkumar Upadhyay

Most Popular News of this Week