मुंबई क्रूज ड्रग्स केस में, आर्यन खान समेत 7 आरोपियों को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत

मुंबई क्रूज ड्रग्स केस में, आर्यन खान समेत 7 आरोपियों को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत

मुंबई : मुंबई क्रूज ड्रग्स केस में एनसीबी ने आर्यन खान समेत अन्य आरोपियों को कस्टडी बढ़ाने के लिए कोर्ट में पेश किया. एनसीबी ने कोर्ट से मांग करते हुए कहा कि उन्हें 11 अक्टूबर तक सभी आरोपियों की कस्टडी दी जाए. लेकिन कोर्ट ने इससे इनकार कर दिया. कोर्ट ने आर्यन खान समेत 7 आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजने का फैसला सुनाया. कोर्ट ने आर्यन खान समेत सभी आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत भेजा है. कोर्ट ने एनसीबी से कहा है कि हमें फिलहाल नहीं लगता है कि आगे कस्टडी बढ़ाए जाने की जरूरत है. इसीलिए आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है. हालांकि आर्यन खान और अन्य आरोपियों की जमानत याचिका पर भी कोर्ट में सुनवाई होनी है. 8 अक्टूबर को सुबह 11 बजे कोर्ट में जमानत याचिका पर सुनवाई होगी. अगर कोर्ट ने फिर से जमानत देने से इनकार कर दिया तो फिर सभी आरोपियों को कुछ दिन और जेल में गुजारने होंगे.


लोगसत्ता न्यूज
Anilkumar Upadhyay

Most Popular News of this Week