एक हजार करोड़ के स्कैम का खुलासा
मुंबई, ठाणे में एक मियां-बीवी ने मिलकर अधिक रिटर्न
देने का वादा कर निवेशकों से ठगी की है। ठाणे आर्थिक अपराध शाखा ने कंपनी
के संचालक पति को तो गिरफ्तार कर लिया है लेकिन पत्नी अभी भी फरार है। जांच
में पुलिस को पता चला है कि मियां-बीवी ने मिलकर अब तक मुंबई और ठाणे जिले
के ५० हजार से अधिक निवेशकों से १ हजार करोड़ से अधिक रुपयों की ठगी की है।
बता
दें कि वर्ष २००६ में कल्याण स्थित काटेमानिवलीनाका परिसर में मियां-बीवी
ने मिलकर एक निवेश कंपनी खोली थी। फिर डोंबिवली, ठाणे, उल्हासनगर और मुलुंड
में उसकी शाखाएं खोलीं, जहां कर्मचारी विभिन्न स्कीम बताकर निवेशकों को
आकर्षित करते थे। चूंकि शुरुआत में निवेशकों को अच्छा रिटर्न मिला, इससे
निवेशकों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती गई।
ठाणे आर्थिक अपराध शाखा उपायुक्त
सुनील लोखंडे ने बताया कि उल्हासनगर के एक निवेशक द्वारा रिटर्न न मिलने
की शिकायत पर जांच की गई तो पता चला कि ५० हजार से अधिक लोगों के साथ ठगी
हुई है। पुलिस ने संचालक को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो १ हजार करोड़ के
स्वैâम का खुसाला हुआ। फिलहाल, पुलिस ने इस मामले में निवेशकों को आगे आकर
शिकायत दर्ज कराने की अपील की है।