मुंबई में चलती ट्रेन से नीचे उतर रही गर्भवती महिला को पटरी के बीच फंसने से बचाया

मुंबई में चलती ट्रेन से नीचे उतर रही गर्भवती महिला को पटरी के बीच फंसने से बचाया

मुंबई : मुंबई में एक बार फिर आरपीएफ के जवान की मुस्तैदी की वजह से यात्री की जान बच गई. दरअसल चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश में एक आठ महीने की गर्भवती महिला ट्रेन से नीचे गिर गई. महिला प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच फंसने ही वाली थी कि आरपीएफ जवान अचानक मौके पर पहुंच गया और उसने महिला को प्लेटफॉर्म की तरफ खींच लिया. इस तरह से जवान की मुस्तैदी की वजह से एक बार फिर यात्री की जान बच गई. यह घटना मुंबई के कल्याण रेलवे स्टेशन की है.
चंद्रेश नाम का युवक अपने बच्चे और आठ महीने की प्रेग्नेंट पत्नी के साथ गोरखपुर एक्सप्रेस में सफर करने के लिए रेलवे स्टेशन पहुंचा था. वह गलती से दूसरी ट्रेन में चढ़ गए. जैसे ही ट्रेन चलने लगी उन्हें पता चला कि यह गोरखपुर एक्सप्रेस नहीं है. जिसके बाद वह तुरंत ट्रेन ने नीचे उतरने लगे. चलती ट्रेन से नीचे उचरने की कोशिश में चंद्रेश की आठ महीने की प्रेग्नेंट पत्नी नीचे गिर गई. वह ट्रेन के बीच में जाने ही वाली थी कि वहां ड्यूटी पर तैनात कांस्टेबल श्री एसआर खांडेकर ने महिला को तुरंत प्लेटफॉर्म की तरफ खींच लिया. आरपीएफ जवान की मुस्तैदी की वजह से एक बार फिर से किसी यात्री की जान बच गई.
महिला को बचाने की यह घटना प्लेटफॉर्म पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. सीसीटीवी में साफ देखा जा सकता है कि महिला चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश में नीचे गिर गई. उसके साथ ही ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहे दूसरे यात्री भी नीचे गिर पड़े. महिला ट्रेन के बीच में फंसने ही वाली थी कि आरपीएफ जवान भागकर वहां पहुंचा. उसने तुरंत महिला को प्लेटफॉर्म की तरफ खींचा, जिससे वह ट्रेन ट्रैक पर गिरने से बच गई.
इससे पहले भी आरपीएफ जवानों के मसीहा बनकर यात्रियों को बचाने के मामले सामने आ चुके हैं. बहुत से मौकों पर जवान अपनी जान पर खेलकर यात्रियों को ट्रेन के बीच फंसने से बचा चुके हैं. इससे पहले मुंबई के कुर्ला रेलवे स्टेशन का एक वीडियो सामने आया था. जिसमें साफ देखा गया था कि लोकमान्य तिलक टर्मिनल स्टेशन से छूट चुकी थी. देर से पहुंचने की वजह से एक शख्स ने चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश की. लेकिन वह ट्रेन में ऊपर चढ़ने की वजाय नीचे गिर पड़ा. शख्स ट्रेन और पटरी के बीच में फंसने ही वाला था कि अचानक से आरपीएफ जवान मसीहा बनकर दौड़कर वहां पहुंच गया और नीचे गिरे शख्स को बाहर खींच लिया. जवान की वजह से ही उसकी जान बच सकी.



लोगसत्ता न्यूज
Anilkumar Upadhyay

Most Popular News of this Week