नवी मुंबई : आत्महत्या बताने वाला अरेस्ट

नवी मुंबई : आत्महत्या बताने वाला अरेस्ट

नवी मुंबई : पुलिस ने हत्या कर उसे आत्महत्या बताने की कोशिश को नाकाम कर, महिला के दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है। महिला और आरोपी दोनों दोस्त थे। जानकारी के मुताबिक लोन न भर पाने के कारण आरोपी ने गला दबाकर महिला की हत्या कर दी और शव को पंखे से लटकाकर उसे आत्महत्या का रूप दे दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर पुलिस का शक यकीन में बदला और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।  मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम समाधान श्रीमंत लेंडवे है। आरोपी एक बैंक में नौकरी करता है। उसीने महिला को घर लेते समय 6 लाख 50 हजार का लोन दिलवाया था।
पुलिस को महिला के पति मनोहर निकम ने फोन कर जानकारी दी कि उसकी पत्नी शीतल पंखे से लटकी हुई है। जिसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने जांच शुरू की तब पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला, जिसमें लोन भरने के पैसे न होने के कारण आत्महत्या करने की बात लिखी गई थी। उस वक्त पुलिस ने एडीआर दर्ज कर खत्म कर दिया था। लेकिन सुसाइड नोट और पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मिली जानकारी के बाद हत्या का खुलासा हुआ और फिर पति की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई और जांच के बाद इलाके के लोगों से पूछताछ कर आरोपी तक पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि जब उसने 21 अक्टूबर को महिला से कहा कि वह लोन भरे तो महिला ने कहा कि वह मर जाएगी, लेकिन लोन नहीं भरेगी। इसके बाद आरोपी ने उससे कहा ‘चल तू ये बात कागज पर लिखकर दे’। महिला ने उसे ये बात लिखकर दे दी जिसका फायदा उठाकर आरोपी ने महिला की गला दबाकर हत्या कर दी और फिर आरोपी ने उसे रस्सी में बांधकर पंखे से लटका दिया।


लोगसत्ता न्यूज
Anilkumar Upadhyay

Most Popular News of this Week