महाराष्ट्र : हत्या के आरोपी ने न्यायाधीश पर चप्पल फेंकी

महाराष्ट्र : हत्या के आरोपी ने न्यायाधीश पर चप्पल फेंकी

ठाणे : महाराष्ट्र के ठाणे जिले में हत्या मामले में आरोपी एक व्यक्ति ने स्थानीय अदालत में न्यायाधीश पर चप्पल फेंकी। वह इस बात से गुस्से में था कि उसे मुकदमे की सुनवाई की तारीखों पर अदालत में नहीं लाया जा रहा है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। एमएफसी पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना कल्याण में एक अदालत में हुई जहां विचाराधीन कैदी रोशन घोरपडे पर अपनी पत्नी और मां की हत्या का मुकदमा चल रहा है। उन्होंने बताया कि सुनवाई के दौरान घोरपडे ने चप्पल उठाई और न्यायधीश पर फेंक दी। हालांकि, चप्पल न्यायाधीश को नहीं लगी क्योंकि वह झुक गए थे। अदालत कक्ष में मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत विचाराधीन कैदी को पकड़ लिया। पुलिस ने बताया कि घोरपडे इस बात से गुस्सा था कि उसे सुनवाई की तारीखों पर अदालत में नहीं लाया जा रहा है। आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 353 (हमला या सरकारी सेवक को कर्तव्य का निर्वहन करते से रोकने के लिए आपराधिक ताकत का इस्तेमाल करना) और धारा 504 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान करना) के तहत मामला दर्ज किया गया है।


लोगसत्ता न्यूज
Anilkumar Upadhyay

Most Popular News of this Week