विदेश से आई स्कॉच व्हिस्की पर एक्साइज ड्यूटी 50% कम, महाराष्ट्र में सस्ती होगी शराब!
विदेश से आई स्कॉच व्हिस्की पर एक्साइज ड्यूटी 50% कम, महाराष्ट्र में सस्ती होगी शराब!
महाराष्ट्र : महाराष्ट्र सरकार ने दूसरे देशों से इंपोर्ट या आयात की गई स्कॉच व्हिस्की पर एक्साइज ड्यूटी की दर में 50 प्रतिशत की कटौती की है. नए रेट लागू होने के बाद महाराष्ट्र में शराब के दाम अन्य प्रदेशों के बराबर हो जाएगा. एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को इस बारे में जानकारी दी. अधिकारी ने कहा कि स्कॉच व्हिस्की पर एक्साइज ड्यूटी को 300 से घटाकर 150 प्रतिशत कर दिया गया है. अधिकारी ने कहा कि इस बारे में अधिसूचना सोमवार को जारी की गई. विदेशी ब्रांड ब्लैक लेबल, ग्लेनफिडिच, शिवाज़ रीगल और लागावुलिन 16 की कीमत लगभग 25 से 35 प्रतिशत तक कम हो जाएगी.