डायल-११२ नंबर शुरू, देश का सबसे अच्छा पुलिस आयुक्तालय होगा मीरा-भायंदर, वसई-विरार!
डायल-११२ नंबर शुरू, देश का सबसे अच्छा पुलिस आयुक्तालय होगा मीरा-भायंदर, वसई-विरार!
मीरा रोड : ठाणे जिला प्रशासन की तरफ से मीरा-भायंदर, वसई-विरार पुलिस आयुक्तालय को १४ नए वाहन और १७ बाइक बीट मार्शल के लिए दिए गए। ठाणे के पालकमंत्री व नगर विकास मंत्री एकनाथ शिंदे ने पुलिस आयुक्त सदानंद दाते की प्रशंसा करते हुए उन्हें एक कर्तव्यनिष्ठ पुलिस अधिकारी बताया। शिंदे ने कहा कि यह पुलिस आयुक्तालय देश का सबसे सुंदर व अच्छा पुलिस आयुक्तालय होगा।
इस अवसर पर पुलिस आयुक्त सदानंद दाते ने कहा कि इस आयुक्तालय का मुख्यमंत्री ने अच्छा मार्गदर्शन किया है और उनके मार्गदर्शन में अच्छा काम किया जा रहा है। वाहन की कमी दूर होने से घटनास्थल पर तत्काल पांच मिनट में पुलिस पहुंच सकती है। पालकमंत्री एकनाथ शिंदे ने पुलिस आयुक्त सदानंद दाते को मुंबई पर हुए २६/११ आतंकी हमले का हीरो बताया। उनकी जांबाजी की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि दाते को गोली लगी, फिर भी वे मोर्चे पर डटे रहे। उनके मार्गदर्शन में यहां भी पुलिस अच्छा काम कर रही है। पुलिस प्रशासन को चुस्त-दुरुस्त करने के लिए उनकी सभी जरूरतों को पूरा करना सरकार की जिम्मेदारी है, जिसे पूरा किया जाएगा। इस नए आयुक्तालय की शुरुआत जीरो से हुई है, धीरे-धीरे सरकार पुलिस विभाग को सभी यंत्रणाओं से सज्ज करेगा। तत्काल सेवा के लिए पुलिस विभाग ने डायल-११२ नंबर शुरू किया है, इससे तुरंत लोगों की सेवा में पुलिस घटनास्थल पर पहुंचेगी। कार्यक्रम में पालकमंत्री के साथ महापौर ज्योत्सना हसनाले, शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक, विधायक गीता जैन, मनपा आयुक्त दिलीप ढोले, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त एस. जयकुमार, डीसीपी (अपराध) महेश पाटील, डीसीपी विजयकांत सागर, अमित काले, एसीपी विलास सानप, डॉ. शशिकांत भोसले, शिवसेना जिला प्रमुख प्रभाकर म्हात्रे, शिवसेना नगरसेवक विक्रम प्रताप सिंह, राजू भोईर, दिनेश नलावड़े, स्नेहा पांडे, स्नेहल कलसारिया, जयराम मेसे, उपशहर प्रमुख मुस्तफा (सिफन) वनारा, रामभवन शर्मा सहित पुलिस विभाग के अधिकारी व शिवसैनिक उपस्थित रहे।