मुंबई : बुक किया ४०० का केक, लगा ५३ हजार का चूना
मुंबई : डिजिटल इंडिया में ऑनलाइन आर्थिक व्यवहार (खरीद-बिक्री) का चलन तेजी से बढ़ा है। बाजार में जाकर खरीददारी करने की बजाय लोगों को घर बैठे सामान खरीदना ज्यादा सुलभ लगने लगा है लेकिन ऑनलाइन सौदे का बढ़ता चस्का लोगों को भारी भी पड़ने लगा है। कुछ ऐसा ही मामला दक्षिण मुंबई स्थित गिरगांव इलाके से सामने आया है, जहां एक महिला डॉक्टर को दोस्त के जन्म दिन पर ऑनलाइन केक मंगाना भारी पड़ गया। पीड़िता द्वारा मंगाया गया ४०० का केक तो नहीं आया लेकिन उनके खाते से ५३ हजार रुपए साइबर के सेंधमारों ने जरूर उड़ा लिए।
बता दें कि गिरगांव के एक मल्टी स्पेशलिस्ट अस्पताल की ३१ वर्षीया महिला डॉक्टर ने अपनी दोस्त के जन्मदिन के मौके पर ४०० रुपए का केक ऑनलाइन ऑर्डर बुक किया था, जिसके बाद पीड़िता के बैंक खाते से ५३ हजार रुपए कट गए, क्योंकि पीड़िता ने जिस साइट पर केक बुक किया था वह साइबर सेंधमारों द्वारा बनाई गई फर्जी वेबसाइट थी।
बताया जा रहा है कि महिला डॉक्टर गूगल पर मेरवान बेकरी शॉप का संपर्क नंबर ढूंढ़ने के दौरान ठगों के जाल में फंस गई थी। उसे गूगल पर मेरवान बेकरी का जो मोबाइल नंबर मिला वह असल में ठगों का नंबर था। खुद को बेकरी मालिक बतानेवाले ठग ने केक के लिए डॉक्टर से चार सौ रुपए भुगतान करने को कहा, इसके अलावा रसीद के लिए २० रुपए और रजिस्ट्रेशन के लिए १५,२३६ रुपए का भुगतान करने को कहा। ठग ने महिला को भरोसा दिलाया कि रजिस्ट्रेशन फीस रिफंड हो जाएगी इसलिए पीड़िता उसके झांसे में आ गई। बाद में तकनीकी गड़बड़ी की शिकायत का झांसा देकर ठग ने पीड़िता से और ३८,४७२ रुपए ऐंठ लिए। पीड़िता को खुद के ठगे जाने का एहसास तब हुआ जब ठग उनसे और ५० हजार रुपए की मांग करने लगा। इसके बाद पीड़िता ने बैंक और पुलिस में ठगी की शिकायत दर्ज करा दी। गौरतलब हो कि विगत कुछ वर्षों में साइबर अपराधियों द्वारा ऑनलाइन खरीददारी करनेवालों को निशाना बनाए जाने के मामलों में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। ठग बेकरी उत्पाद, शराब की दुकानों,रेस्टोरेंट, ऑनलाइन शॉपिंग साइटों और कूरियर सेवाओं के नाम पर अपना नंबर ऑनलाइन पोस्ट करते हैं और लोगों से पैसे ऐंठते हैं। इससे पहले मुंबई उपनगर में ऑनलाइन शराब मंगाने पर करीब २.५ लाख की ठगी की गई थी।