महाराष्ट्र के नासिक से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई, बच्ची के गले पर छुरी रखकर मां से बलात्कार

महाराष्ट्र के नासिक से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई, बच्ची के गले पर छुरी रखकर मां से बलात्कार

महाराष्ट्र : महाराष्ट्र के नासिक से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. छोटी बच्ची के गले पर चाकू रख कर उसे मार डालने की धमकी देते हुए एक महिला के साथ बलात्कार किया गया है. इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है. नासिक जिले के सातपुर पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट किया है. क्रूरता के इस रूप को देख कर पुलिस भी हैरत में है.
एक बार ही नहीं महिला को धमकी देकर आरोपी आजाद शेख ने बार-बार बलात्कार किया है., महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कर यह बताया कि आरोपी ने त्रयंबकेश्वर के एक लॉज में 17 दिसंबर को पूरी रात बलात्कार किया. जब पीड़िता ने किसी तरह से अपने आप को छुड़ाना चाहा तो आरोपी ने उसकी छोटी सी बच्ची के गले पर एक चाकू रख दिया और उसे जान से मारने की धमकी दी. इसके बाद इसी तरह से धमकी देते हुए उसने संबंधित महिला के साथ अलह-अलग जगहों पर कई बार बलात्कार किया.
आजाद शेख ने संबंधित महिला के साथ 17 दिसंबर को एक लॉज में रात भर बलात्कार किया. इसके बाद वह उस महिला को अपने दोस्त के घर ले गया. वहां भी उसने महिला के साथ कई बार बलात्कार किया. इसके बाद उसने महिला को छोड़ दिया और नासिक से भागने की कोशिश करने लगा. इसके लिए वह रेलवे स्टेशन तक पहुंचा. बाहर जाने वाली गाड़ी का इंतजार कर रहा था.
लेकिन पुलिस को उसकी इस करतूत की भनक लग गई. पुलिस तुरंत नासिक रोड रेलवे स्टेशन पहुंची और आरोपी को धर दबोचने में सफल हुई.  इस मामले में महिला की शिकायत के आधार पर आरोपी पर धारा 376 के अनुसार केस दर्ज किया गया है. पुलिस उपनिरीक्षक श्याम जाधव ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. पिछले कुछ दिनों से नासिक में अपराध की घटनाओं में काफी बढ़ोत्तरी हुई है. नकली नोटों से लेकर , एक साथ एक ही हफ्ते में तीन मर्डर और जिले में पिछले महीने हुई तीन डकैतियों के मामले ने नासिक की एक शांत जिला होने की छवि को धक्का पहुंचाया है.


लोगसत्ता न्यूज
Anilkumar Upadhyay

Most Popular News of this Week