फर्जी नोट के धंधे का भंडाफोड़, पांच गिरफ्तार
महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में पुलिस ने फर्जी करेंसी के रैकेट का खुलासा करते हुये पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने बुधवार की रात को मुकुंदवाड़ी इलाके में एक परिसर में छापेमारी की और 1.2 लाख रुपये मूल्य के अलग अलग नकली नोट बरामद किये. इसके अलावा तीन लाख रुपये मूल्य की सामग्री बरामद की गई. उन्होंने बताया कि पुंडलीकनगर पुलिस ने सबसे पहले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था जो फर्जी नोटों का इस्तेमाल कर शराब खरीदा था.
अधिकारी ने बताया कि आरोपी रघुनाथ धवलापुरे ने खुलासा किया कि उसने नकली नोट समरान उर्फ लकी शेख (30) से हासिल किए थे, जिन्होंने नितिन चौधरी की मदद से मुकुंदवाड़ी में एक किराए के कमरे में उन्हें छापा था. उन्होंने बताया कि दो अन्य आरोपियों अक्षय पडुल एवं दादाराव गवांडे के माध्यम से इन नकली नोटों को बेचा जा रहा था. अधिकारी ने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड विधान की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.