गोदाम में लगी आग, फायर ब्रिगेड की आठ गाड़ियां मौके पर

गोदाम में लगी आग, फायर ब्रिगेड की आठ गाड़ियां मौके पर

मुंबई: मुंबई के घाटकोपर इलाके में सोमवार को सुबह लकड़ी के कबाड़ की एक दुकान में आग लग गई. घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. नगर निकाय के अधिकारियों ने बताया कि आग, असल्फा मोहल्ले के सुंदरबाग इलाके में डी सिल्वा परिसर स्थित एक दुकान में सुबह करीब साढ़े 10 बजे लगी. दमकल विभाग की कम से कम आठ गाड़ियों तथा पानी के टैंकर को मौके पर भेजा गया. आग पर काबू पाने का काम जारी है. अधिकारी ने कहा, 'किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.' पुलिस और वार्ड के कर्मचारी मौके पर पहुंच गए हैं. एम्बुलेंस को भी मौके पर तैयार रखा गया है. उन्होंने बताया कि आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है.


लोगसत्ता न्यूज
Anilkumar Upadhyay

Most Popular News of this Week