10 से ज्‍यादा मामले आये तो पूरी बिल्डिंग होगी सील, कोविड-19 से निपटने के लिए बीएमसी ने अपने प्‍लान में किया संशोधन

10 से ज्‍यादा मामले आये तो पूरी बिल्डिंग होगी सील, कोविड-19 से निपटने के लिए बीएमसी ने अपने प्‍लान में किया संशोधन

मुंबई : ओमीक्रोन और कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए बीएमसी ने बिल्डिंग सील करने के प्रोटोकॉल में संशोधन किया है। बीएमसी के नए सर्कुलर के अनुसार, किसी बिल्डिंग के विंग, कॉम्प्लेक्स या सोसायटी के कुल फ्लैट के 20 प्रतिशत फ्लैट में यदि कोरोना के 10 मामलों की पुष्‍टि होती है तो तो पूरी बिल्डिंग को सील कर दिया जाएगा। बीएमसी कमिश्नर आईएस चहल ने सर्कुलर जारी किया, जिसके अनुसार पेशंट व उसके कॉन्टैक्ट में आने वाले लोगों को कड़ाई से प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। कोरोना पेशेंट को 10 दिन तक आइसोलेटेड रहना अनिवार्य किया गया है।
इसी तरह, हाई रिस्क वाले लोगों को 7 दिन तक अनिवार्य रूप से क्वारंटीन रहना होगा। 5वें व 7वें दिन उन्हें कोरोना टेस्ट कराना होगा। सोसायटी मैनेजिंग कमिटी क्वारंटीन परिवार के लिए राशन, दवाई व अन्य आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराएगी। बिल्डिंग को सील करने की प्रक्रिया वॉर्ड स्तर पर होगी। कोरोना को लेकर मेडिकल ऑफिसर या वॉर्ड ऑफिसर द्वारा जारी प्रोटोकॉल व कंटेन्मेंट के नियमों का लोगों को कड़ाई से पालन करना होगा।
महाराष्ट्र में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। तमाम प्रयासों के बाद भी इसकी रफ़्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। राज्य में मंगलवार को को कोरोना वायरस संक्रमण के 18,466 नये मामले सामने आये जबकि 20 लोगों की मौत हो गयी। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में अभी भी 39 हजार से ज्‍यादा मरीज होम क्‍वांरटीन हैं जबक‍ि 11 से ज्‍यादा मरीज अस्‍पताल में भर्ती हैं। विभाग ने एक बुलेटिन में बताया कि नये मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 67,30,494 हो गयी है जबकि मरने वालों की संख्या 1,41,573 हो गयी है।


लोगसत्ता न्यूज
Anilkumar Upadhyay

Most Popular News of this Week