इस साल मुंबई और ठाणे के 50 फीसदी नगरसेवकों का कटेगा पत्ता, बड़ी संख्या में युवाओं को शिवसेना देगी मौका

इस साल मुंबई और ठाणे के 50 फीसदी नगरसेवकों का कटेगा पत्ता, बड़ी संख्या में युवाओं को शिवसेना देगी मौका

मुंबई : इस साल मुंबई सहित करीब दर्जनों मनपा के चुनाव को देखते हुए शिवसेना नई रणनीति अपनाने वाली है। इसके तहत मुंबई और ठाणे मनपा के करीब 50 फीसदी मौजूदा नगरसेवकों का टिकट काटकर नए युवा चेहरों को उम्मीदवार बनाने का निर्णय लिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शिवसेना पक्ष प्रमुख और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मुंबई और ठाणे मनपा चुनाव की कमान युवा सेना प्रमुख और राज्य के पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे को दी है। जिसे लेकर आदित्य ठाकरे मनपा चुनाव में अधिक से अधिक युवाओं को उम्मीदवार बनाना चाहते है। इसमें सबसे दिलचस्प चुनाव मुंबई मनपा का होने वाला है। एक तरफ जहां शिवसेना अपनी सत्ता बचाने की कोशिश करेगी वहीं दूसरी तरफ भाजपा की प्रतिष्ठा भी दांव पर है। भाजपा ने मुंबई मनपा चुनाव जीतने के लिए तैयारी शुरू कर दिया है। इसलिए शिवसेना ने सत्ता में वापसी के लिए नई रणनीति बनानी शुरू कर दी है।
सूत्रों का कहना है कि पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे नई रणनीति के तहत पचास साल से अधिक उम्र के नगरसेवकों का टिकट काटकर पार्टी के युवाओं को उम्मीदवार बनाने का फैसला किया है। यह प्रयोग मुंबई और ठाणे मनपा में हो सकता है। यदि कोई युवा उम्मीदवार किसी स्थान पर नहीं मिलेगा तो वहां पर पुराने को मौका मिल सकता है। लेकिन कम से कम आधी सीटें युवाओं को दी जाएगी। ऐसा प्रस्ताव पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे को भेजा जाएगा। बतादें कि इस साल मुंबई, पुणे, पिंपरी-चिंचवड़, ठाणे, उल्हासनगर, भिवंडी-निजामपुर, पनवेल, मीरा-भायंदर, सोलापुर, नासिक, मालेगांव, परभणी, नांदेड़-वाघाला, लातूर, अमरावती, अकोला, नागपुर और चंद्रपुर मनपा का चुनाव होना है।


लोगसत्ता न्यूज
Anilkumar Upadhyay

Most Popular News of this Week