महिला से ठग लिए 2.45 लाख, जांच में जुटी पुलिस

महिला से ठग लिए 2.45 लाख, जांच में जुटी पुलिस

मुंबई, बोरीवली में एक महिला ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गई. बोरीवली में रहने वाली 36 वर्षीय महिला से एक फर्जी कॉल के जरिए 2 लाख 45 हजार रुपए की ठगी कर ली गई. ठगी का पता चलने के बाद महिला ने बोरीवली थाने में इसे लेकर मामला दर्ज करवाया है. महिला द्वारा दर्ज करवाई गई एफआईआर के मुताबिक महिला ने शॉपिंग वेबसाइट अमेजन से अपने दो महीने के बच्चे के लिए एक बॉटल मंगवाई थी. लेकिन महिला को वो बॉटल पसंद नहीं आई और उसने उसे रिटर्न करवाना चाहा. इसी को लेकर महिला ने 10 जनवरी को गूगल पर अमेजन कस्टमर केयर का नंबर सर्च किया और उसपर फोन किया.
महिला ने जब फोन किया तो ये फोन एक फ्रॉड के पास जाकर लगा, जिसने स्वयं को अमेजन का कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव बताया. फोन पर मौजूद शख्स ने महिला से उसके अकाउंट की डिटेल्स मांगी और कहा कि वो उसमें उसके पैसे वापस करेगा. साथ ही आरोपी शख्स ने महिला से एनीडेस्क एप भी डाउनलोड करवाई. बता दें कि इस ऐप के जरिए किसी भी डिवाइस को थर्डपार्टी द्वारा एक्सेस किया जा सकता है.


लोगसत्ता न्यूज
Anilkumar Upadhyay

Most Popular News of this Week