महाराष्ट्र के एसटीआर में बंगाल मॉनिटर छिपकली से कुकृत्य के आरोप में चार लोग गिरफ्तार...

महाराष्ट्र के एसटीआर में बंगाल मॉनिटर छिपकली से कुकृत्य के आरोप में चार लोग गिरफ्तार...

मुंबई : महाराष्ट्र के सह्याद्री टाइगर रिजर्व (एसटीआर) में ‘बंगाल मॉनिटर छिपकली’ से कथित तौर पर कुकृत्य करने के लिए चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एक वन अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह घटना रत्नागिरी जिले के गोठाणे गांव में हुई। मामला रिजर्व के तहत आने वाले चंदोली राष्ट्रीय उद्यान में अवैध रूप से प्रवेश करने के लिये चार आरोपियों को खिलाफ प्राथमिकी दर्ज होने के बाद सामने आया। अधिकारी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ 31 मार्च को जंगल में अवैध रूप से प्रवेश करने के लिये प्राथमिकी दर्ज किये जाने के बाद यह मामला सामने आया। उन्होंने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

उन्होंने बताया कि आरोपियों की पहचान संदीप तुकाराम पवार, मंगेश कामटेकर, अक्षय कामटेकर और रमेश घग के रूप में हुई है। उन्होंने कहा, ''जांच के दौरान, वन अधिकारियों ने पाया कि आरोपियों ने एक ‘बंगाल मॉनिटर छिपकली’ के साथ कथित तौर पर कुकृत्य किया था। उनकी यह हरकत एक आरोपी के मोबाइल फोन में रिकॉर्ड थी।'' एसटीआर के फील्ड डायरेक्टर नानासाहेब ने कहा, ''चारों आरोपियों के खिलाफ वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम, 1972 की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।'' 'बंगाल मॉनिटर', एक बड़े आकार की छिपकली होती है जोकि भारतीय उपमहाद्वीप के साथ ही दक्षिण पूर्व एशिया और पश्चिम एशिया के कुछ हिस्सों में पायी जाती है। यह बड़ी छिपकली मुख्य रूप से जमीन पर रहने वाला जानवर है और इसकी कुल लंबाई लगभग 61 से 175 सेमी (24 से 69 इंच) तक होती है।



लोगसत्ता न्यूज
Anilkumar Upadhyay

Most Popular News of this Week