चीन के प्रधानमंत्री ली कचियांग से बातचीत के बाद क्या बोले श्रीलंका के पीएम राजपक्षे

चीन के प्रधानमंत्री ली कचियांग से बातचीत के बाद क्या बोले श्रीलंका के पीएम राजपक्षे

श्रीलंका : अब श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे ने चीन के प्रधानमंत्री ली कचियांग से बातचीत की है और इसके बाद दोनों देशों के रिश्तों को लेकर चीन का आभार जताया है. महिंदा राजपक्षे ने ट्विटर पर लिखा है, ''चीन के प्रधानमंत्री ली कचियांग के साथ सार्थक बातचीत हुई है. चीन के साथ लंबे समय से चली आ रही दोस्ती और इस कठिन समय में लोगों की भलाई और ज़रूरतों को पूरा करने के लिए चीन की तरफ़ से भरोसा दिए जाने के लिए श्रीलंका की तरफ़ से चीन का आभार जताया गया.'' आज़ादी के बाद से अबतक के सबसे बड़े आर्थिक संकटों में से एक को झेल रहा श्रीलंका, मदद के लिए भारत, चीन समेत दूसरे देशों की तरफ़ देख रहा है. चीन के साथ पिछले दो दशकों में श्रीलंका के संबंध मजबूत हुए हैं. श्रीलंका ने कई बड़ी परियोजनाओं में चीन की मदद ली है. ऐसे में श्रीलंका भारी भरकम कर्ज़ से दबा हुआ है, जिसमें चीन का बड़ा हिस्सा है. समाचार एजेंसी रॉयटर्स की श्रीलंका के एक केंद्रीय बैंक से जुटाए आँकडों के मुताबिक़ श्रीलंका को इस साल 7 अरब डॉलर का कर्ज़ चुकाना है जबकि उसके विदेशी मुद्रा भंडार में अभी केवल 2.3 अरब डॉलर बचा है.


लोगसत्ता न्यूज
Anilkumar Upadhyay

Most Popular News of this Week