भिवंडी : एक करोड़ 23 लाख के चांदी के बर्तन की चोरी, तालुका पुलिस कर रही मामले की जांच
भिवंडी : एक करोड़ 23 लाख के चांदी के बर्तन की चोरी, तालुका पुलिस कर रही मामले की जांच
भिवंडी : भिवंडी गोदाम परिसर स्थित एक गोदाम में रखे गए 160 किलो वजन के चांदी के बर्तन चोरी किए जाने की घटना प्रकाश में आई है। गोदाम प्रबंधक की शिकायत पर भिवंडी तालुका पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार, अंजुर फाटा वसई रोड़ स्थित कालवार गांव की हद्द स्थित शुभम इंडस्ट्रियल काम्प्लेक्स डीलुसो नामक फर्नीचर गोदाम में 160 किलो वजन के चांदी के बर्तन रखे गए थे। घटना के अनुसार, गोदाम के पीछे दीवार में सेंधमारी कर अज्ञात चोर चांदी का सभी सामान उठाकर रफूचक्कर हो गए। तालुका पुलिस स्टेशन वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक दत्तात्रेय बोराडे मामले की जांच कर रहे हैं। चोरी की घटना से गोदाम क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर भय व्याप्त है। गोदाम धारकों ने पुलिस के शीर्ष अधिकारियों से गोदाम क्षेत्र में रात को सख्त पेट्रोलिंग कराए जाने की मांग की है।