बई में पिछले 24 घंटे में नए मामलों में इजाफा, 24 फरवरी के बाद सबसे ज्यादा Covid-19 केस दर्ज

बई में पिछले 24 घंटे में नए मामलों में इजाफा, 24 फरवरी के बाद सबसे ज्यादा Covid-19 केस दर्ज

मुंबई: मुंबई में पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस के 117 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जो कि पिछले दो महीने में सबसे ज्यादा हैं. इससे पहले मुंबई में 24 फरवरी को एक दिन में 119 मामले दर्ज किए गए थे. हालांकि, इस दौरान कोरोना से किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है. वहीं, पॉजिटिविटी रेट 1.66 दर्ज की गई है. मुंबई में अभी 642 कोरोना के सक्रिय मामले हैं. वहीं, पिछले 24 घंटे में 7035 लोगों के कोरोना टेस्ट कराए गए हैं. महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के कुल 188 मामले सामने आए हैं, जबकि मौत का आंकड़ा शून्य है.

आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, पूरे राज्य में वर्तमान में 1,049 सक्रिय मामले हैं. यह लगातार दूसरा दिन है जब देश की वित्तीय राजधानी मुंबई में कोरोना वायरस के मामलों को तीन अंकों में देखा गया है. मंगलवार को 100 नए मामले सामने आए थे. मुंबई में मामलों में मामूली वृद्धि देखी जा रही है. पूरे देश की बात करें तो एक दिन में कोविड-19 के 3, 205 नये मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,30,88,118 हो गई. वहीं, 31 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,23,920 हो गई. कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 19, 509 हो गई है.


लोगसत्ता न्यूज
Anilkumar Upadhyay

Most Popular News of this Week