भाजपा के वरिष्ठ नेता किरीट सोमैया सोमवार को दर्ज कराएंगे राउत के खिलाफ आपराधिक मामला

भाजपा के वरिष्ठ नेता किरीट सोमैया सोमवार को दर्ज कराएंगे राउत के खिलाफ आपराधिक मामला

पालघर : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद किरीट सोमैया ने रविवार को कहा कि वह शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत के खिलाफ कथित रूप से उन्हें और उनके परिवार को बदनाम करने के लिए सोमवार को आपराधिक मामला दर्ज कराएंगे। पालघर जिले के विरार कस्बे के एक दिवसीय दौरे पर आए श्री सोमैया ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कल (सोमवार की) सुबह वह, उनकी पत्नी और बेटे मुलुंड थाने में जाकर श्री राउत के खिलाफ शिकायत दर्ज कराएंगे। उन्होंने कहा कि शिवसेना सांसद ने अपने आरोपों और उनके (श्री सोमैया) परिवार के सदस्यों के खिलाफ टिप्पणियों जरिए उनकी (श्री सोमैया) पत्नी के चरित्र हनन किया है। इससे पहले उन्होंने कस्बे में दो किलोमीटर लंबा रोड शो किया, जिसमें सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए भाजपा नेता ने कहा कि अभी कैबिनेट सदस्यों और श्री उद्धव के परिवार वालों को परेशानी हो रही है, इसके बाद मुख्यमंत्री की बारी होगी। उन्होंने कहा कि उन्हें (श्री उद्धव ) भी बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य की जनता कोविड संकट के दौरान महा विकास अघाड़ी (एमवीए) सरकार द्वारा बड़े पैमाने पर किए गए भ्रष्टाचार को माफ नहीं करेंगी। उन्होंने कहा कि भाजपा की नगर इकाई ने एक महीने के भीतर ठाणे नगर निकाय में भ्रष्टाचार के मामलों को सामने लाने के लिए एक समिति का गठन किया है और इसके बाद वसई-विरार नगर निगम की बारी होगी। श्री सोमैया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हालिया विदेश दौरे की चर्चा करते हुए कहा कि उनकी यात्रा ने संकेत दिया है कि धीरे-धीरे भारत शक्तिशाली हो रहा है और दुनिया भर में इसकी प्रशंसा हो रही है तथा उन्हें (श्री मोदी) विश्व नेता के रूप में स्वीकार किया जा रहा है।



लोगसत्ता न्यूज
Anilkumar Upadhyay

Most Popular News of this Week