...आलिया भट्ट हुईं ट्रोलर्स का शिकार, यूजर्स बोले- पैसों के लिए जहर भी बेच सकते हैं'

...आलिया भट्ट हुईं ट्रोलर्स का शिकार, यूजर्स बोले- पैसों के लिए जहर भी बेच सकते हैं'

बॉलीवुड सेलिब्रिटीज अक्सर सोशल मीडिया पर ऑनलाइन ट्रोलिंग का टारगेट बन जाते हैं। मेगास्टार अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान से लेकर सलमान खान तक, बी-टाउन के सितारे बार-बार कई और विचित्र कारणों से ट्रोल होते रहते हैं। अब आलिया भट्ट नेटिजन्स के रडार पर आ गई हैं। सोशल मीडिया पर आलिया भट्ट के दो वीडियो वायरल हो रहे हैं। एक वीडियों में आलिया काे शुगर ड्रिंक को एंडोर्स करते हुए देखा जा रहा है। वहीं दूसरे वीडियो में अभिनेत्री ने चीनी को हानिकारक बताया है। दोहरे मापदंड बनाए रखने के लिए नेटिजन्स अभिनेत्री को ट्रोल कर रहे हैं। कई यूजर्स ने आलिया को 'पाखंडी' बताया। आलिया का वीडियो शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'क्या पाखंड है, पैसे के लिए कुछ भी कर सकते हैं।

एक अन्य ने ट्वीट किया, "पैसों के लिए वे जहर को भी बेच सकते हैं, वैसे तो चीनी को भी स्लो पॉइजन ही कहा जाता है!!"  बता दें कि आलिया भट्ट अपनी फिल्म कलंक का प्रमोशन करने के लिए वरुण धवन और आदित्य रॉय कपूर के साथ कपिल शर्मा के शो पहुंची थीं। शो के दौरान अभिनेत्री ने खुलासा किया कि वह चीनी का सेवन नहीं करती हैं क्योंकि इसका स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है। इसके अलावा आलिया ने मौजूदा दर्शकों को यह सुझाव भी दिया कि लोगों को फलों के माध्यम से ही चीनी का सेवन करना चाहिए। खुद चीनी का सेवन नहीं करने वाली आलिया को जब यूजर्स ने फ्रूटी, चॉकलेट्स के ऐड में देखा, तब यूजर्स ने उन्हें ट्राेल करना शुरू कर दिया है। यूजर्स, आलिया के दोनों वीडियो को शेयर करते हुए, उन्हें दोगला बता रहे हैं।लोगों का कहना है कि खुद शुगर नहीं लेतीं लेकिन विज्ञापन कर रही हैं। अन्य यूजर ने लिखा- ऐसे प्रोडक्ट्स को बैन कर देना चाहिए। एक यूजर ने लिखा- हद दोगलापन है।


लोगसत्ता न्यूज
Anilkumar Upadhyay

Most Popular News of this Week