गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटील ने कहा, समीर वानखेड़े के खिलाफ होनी चाहिए कार्रवाई...!
गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटील ने कहा, समीर वानखेड़े के खिलाफ होनी चाहिए कार्रवाई...!
मुंबई : कॉर्डेलिया क्रूज ड्रग्स मामले में फिल्म अभिनेता शाहरूख खान के बेटे आर्यन खान समेत छह लोगों को क्लीन चिट दी गई है। गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटील ने इस पर कहा कि अगर कोई किसी बेगुनाह को फंसाने की कोशिश करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। मुझे लगता है कि जिस तरह से एनसीबी के पूर्व अधिकारी समीर वानखेड़े ने इस केस को डील किया, उनके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए।
वहीं कांग्रेस पार्टी ने इस मामले की स्वतंत्र जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। एनसीबी ने इस मामले में १४ आरोपियों के खिलाफ मुंबई सत्र न्यायालय में लगभग छह हजार पन्नों का आरोप पत्र दायर किया था। कुल दस खंडों के आरोप पत्र दायर किए गए हैं, जो कोर्ट की रजिस्ट्री में भी है। इस केस में अब ये बात सामने आ रही है कि जांच में कई गंभीर विसंगतियां पाई गई हैं। इस केस में कई ऐसे कारण रहे, जिनके चलते आर्यन खान को क्लीन चिट मिली है। छापे की कोई वीडियो रिकॉर्डिंग नहीं करना या व्हॉट्सऐप चैट के खिलाफ कोई सबूत नहीं था।