पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस ने शिवसेना पर साधा निशाना... कहा- अब देवेंद्र अकेले नहीं...
पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस ने शिवसेना पर साधा निशाना... कहा- अब देवेंद्र अकेले नहीं...
मुंबई : राज्यसभा चुनाव के नतीजे शनिवार सुबह सामने आए। भारतीय जनता पार्टी ने इस चुनाव में अपेक्षित सफलता हासिल की है। बीजेपी के तीनों उम्मीदवार चुन लिए गए हैं. इस जीत का श्रेय पूर्व मुख्यमंत्री और विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस को दिया जा रहा है. देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस ने राज्यसभा चुनाव में उनकी जीत के बाद मीडिया पर प्रतिक्रिया दी है। इस बार उन्होंने महाविकास अघाड़ी सरकार पर निशाना साधा है।।
बीजेपी की जीत के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘हां, मैं बहुत खुश हूं. “अब देवेंद्र अकेला नहीं है, वह कभी नहीं था, वह उसके साथ पूरी कायनात है” उसने अपने पति की प्रशंसा की है। उन्होंने कहा, “विकास का राजनीतिकरण करने वाले ही दुनिया में आगे बढ़ेंगे, व्यंग्य का राजनीतिकरण करने वाले पीछे छूट जाएंगे।”