परायगराज मे योगी का एक्शन शुरू ढेर हुआ अतीक का करीबी

परायगराज मे योगी का एक्शन शुरू ढेर हुआ अतीक का करीबी

प्रयागराज में उमेश पाल और उनके गनर की दिनदहाड़े हत्या के मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस की कार्रवाई शुरू हो गई है उमेश पाल हत्याकांड में एक आरोपी का एनकाउंटर हुआ है अरबाज़ नाम के बदमाश को पुलिस ने ढेर कर दिया है बताया जा रहा है कि एसओजी और प्रयागराज पुलिस ने यह एनकाउंटर नेहरू पार्क के जंगल में किया है बाकी आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है

उमेश पाल की हत्या में जिस क्रेटा कार का इस्तेमाल किया गया था उसे अरबाज ही चला रहा था मारे गए बदमाश अरबाज को पूर्व सांसद अतीक अहमद का करीबी बताया जा रहा है अरबाज अतीक अहमद की गाड़ी भी चलाता था धूमनगंज इलाके में स्थित नेहरू पार्क के जंगल में अरबाज को ढेर किया गया है इस एनकाउंटर में एक पुलिसकर्मी के भी घायल होने की खबर है बेहद शातिर था अरबाज

सम्बंधित ख़बरें

इस पूरे मामले की कहानी तीन परिवार के बीच उलझी हुई है अतीक के गुर्गे पूजा के आरोप उमेश का मर्डर... गैंग्स ऑफ प्रयागराज की उलझी गुत्थी पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन फाइल फोटो रास्ते में हत्या चुनाव न लड़ने देने की साजिश... अतीक की पत्नी को सता रहा ये डर जाएंगी कोर्ट 

पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन फाइल फोटो दो अफसरों ने मेरे पति की हत्या की सुपारी ली है अतीक अहमद की पत्नी की चिट्ठी उमेश पाल के परिवार से मिलने के बाद सिद्धार्थ नाथ सिंह से बातचीत उमेश पाल हत्याकांड: पुलिस एनकाउंटर में मारा गया अतीक का करीबी  

अरबाज ने पहले शूटरों को उमेश पाल के कार के पहले उतारा और फिर तेजी से गाड़ी दूसरी तरफ लेकर आया जिसमें बैठकर शूटर वारदात के बाद फरार हुए थे अरबाज बेहद शातिर था इसीलिए वह घटना के वक्त कहीं भी कार से बाहर नहीं उतरा जैसे ही शूटर कार से उतरे तो उसने कार को तेजी से आगे बढ़ा दी मारा गया अरबाज

अरबाज प्रयागराज के सल्लापुर का रहने वाला है पुलिस आज दिन में धूमनगंज के नेहरू पार्क के पास अरबाज का पीछा करते हुए पहुंची पुलिस की माने तो इसी दौरान मुठभेड़ हुई जिसमें अरबाज मारा गया अरबाज के सीने और पैर में गोली लगी है इस एनकाउंटर के दौरान धूमनगंज थाने में तैनात एक सिपाही घायल है अतीक के घर के पास मिली थी क्रेटा कार

गौरतलब है कि बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की हत्या के बाद उत्तर प्रदेश में स्पेशल टास्क फोर्स की १० टीमें कातिलों की तलाश में दिन रात छापेमारी कर रही हैं इसी बीच पूर्व सांसद अतीक अहमद के घर के पास से सफेद रंग की क्रेटा कार बरामद हुई है बदमाश गोलियां बरसाने के बाद गाड़ी छोड़कर फरार हो गए थे

इस हत्या का आरोप पूर्व सांसद अतीक अहमद और उसके बेटों पर ही है पुलिस ने क्रेटा कार को जब्त कर लिया है ये कार अतीक अहमद के घर से २०० मीटर की दूरी पर खड़ी मिली सफेद रंग की क्रेटा कार में नंबर प्लेट भी नहीं है. सफेद रंग की क्रेटा कार से ही शूटर उमेश पाल का पीछा करते हुए पहुंचे थे ७ शूटर में से २ अतीक के गैंग के

बरामद क्रेटा कार के इंजन नंबर चेचिस नंबर के सहारे पुलिस जांच में जुटी हुई है सूत्रों के अनुसार घटना को अंजाम देने के बाद शूटर कार को अतीक अहमद के घर के पास छोड़कर फरार हो गए जांच में सामने आया है कि उमेश पाल की हत्या करने आए ७ में २ शूटर अतीक अहमद गैंग के थे नेहरू पार्क के जंगल में एनकाउंटर अरबाज यहीं पर हुआ ढेर १० टीमें कर रही हैं आरोपियों की तलाश

उमेश पाल और उनके सरकारी गनर की हत्या करने वालों की तलाश में पुलिस और एसटीएफ की १० टीमें लगातार छापेमारी और चेकिंग कर रही है हत्यारों को पकड़ने के लिए प्रयागराज से बाहर जाने वाले रास्तों पर पुलिस विशेष चेकिंग अभियान चला रही है इतना ही नहीं रात भर प्रयागराज में संदिग्धों केठिकानों पर रेड की गई है

पुलिस दबाव के चलते हत्यारे प्रयागराज छोड़कर ना भाग जाए इसलिए जिले की सीमा पर भी चेकिंग चल रही है लखनऊ की एसटीएफ टीम ने भी प्रयागराज में डेरा डाल दिया है पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक एडिशनल एसपी रैंक के अधिकारी की अगुवाई में यूपी एसटीएफ की प्रयागराज यूनिट उमेश पाल हत्याकांड के आरोपियों की छानबीन में लगी है अतीक ने ही रची थी हत्या की साजिश

इस बीच यूपी पुलिस ने गुजरात की साबरमती जेल में बंद अतीक अहमद से पूछताछ की तैयारी कर ली है सूत्रों का कहना है कि साबरमती जेल में बंद अतीक अहमद ने ही हत्याकांड की साजिश रची थी अतीक अहमद के करीबी प्रॉपर्टी डीलर के डील में उमेश पाल लगातार अड़ंगा डालने लगा था. यूपी एसटीएप को घटनास्थल से कई अहम सबूत मिले हैं ४४ सेकेंड में हुई थी हत्या

प्रयागराज में शुक्रवार को उमेश पाल और उसके गनर की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी उमेश पाल राजूपाल हत्याकांड में गवाह थे उमेश के गाड़ी से उतरते ही बदमाशों ने उन पर फायरिंग कर दी थी इस दौरान उनकी और उनके गनर की गोली लगने से मौत हो गई बदमाशों ने इस हत्याकांड को ४४ सेकेंड में अंजाम दिया था


लोगसत्ता न्यूज
शिवकुमार सिंह

Most Popular News of this Week