नई दिल्ली बॉलीवुड के दबंग सलमान खान आज के समय में बॉलीवुड के सबसे ज्यादा फीस चार्ज करने वाले अभिनेताओं में

नई दिल्ली बॉलीवुड के दबंग सलमान खान आज के समय में बॉलीवुड के सबसे ज्यादा फीस चार्ज करने वाले अभिनेताओं में

नई दिल्ली बॉलीवुड के दबंग सलमान खान  आज के समय में बॉलीवुड के सबसे ज्यादा फीस चार्ज करने वाले अभिनेताओं में से एक हैं लेकिन जब उन्होंने इंडस्ट्री में कदम रखा था तो उस दौर में उनकी एक फिल्म 'मैंने प्यार किया' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था और इस फिल्म में उनकी फीस उनके साथ नजर आईं एक्ट्रेस भाग्यश्री  काफी कम थी

 जी हां मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो साल १९८९ में सूरज बड़जात्या द्वारा निर्देशित फिल्म 'मैंने प्यार किया में भाग्यश्री की फीस सलमान से ३ गुना ज्यादा थी और सबसे बड़ी बात तो ये थी कि यह भाग्यश्री की पहली फिल्म थी इसी फिल्म से उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा था२/ ५ जी हां मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो साल १९८९में सूरज बड़जात्या द्वारा निर्देशित फिल्म मैंने प्यार किया' में भाग्यश्री की फीस सलमान से ३ गुना ज्यादा थी और सबसे बड़ी बात तो ये थी कि यह भाग्यश्री की पहली फिल्म थी. इसी फिल्म से उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा था

 खबरों की माने तो अपनी पहली फिल्म के लिए भाग्यश्री ने १ लाख रुपये फीस के तौर पर लिए थे जबकि उस वक्त सलमान खान को 'मैंने प्यार किया के लिए लगभग ४० हजार रुपये ही मिले थे, लेकिन ये आज से ३४साल पुरानी बात है आज भाईजान एक फिल्म के लिए करोड़ों चार्ज करते है क्योंकि इन ४३ सालों में वह बॉक्स ऑफिस के हिट मशीन बन चुके हैं ३/५ खबरों की माने तो अपनी पहली फिल्म के लिए भाग्यश्री ने १ लाख रुपये फीस के तौर पर लिए थे जबकि उस वक्त सलमान खान को 'मैंने प्यार किया' के लिए लगभग ४० हजार रुपये ही मिले थे लेकिन ये आज से ३४ साल पुरानी बात है आज भाईजान एक फिल्म के लिए करोड़ों चार्ज करते हैं क्योंकि इन ४३ सालों में वह बॉक्स ऑफिस के हिट मशीन बन चुके हैं

 बता दें फिल्म मैंने प्यार किया' में सलमान और भाग्यश्री की जोड़ी काफी पसंद की गई थी. लोगों के बीच दोनों ही रातोंरात मशहूर हो गए थे लगभग १ करोड़ में बनकर तैयार हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग २८ करोड़ रुपये की कमाई करने सफल रही थी और १९८९ में यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी४/ ५ बता दें फिल्म 'मैंने प्यार किया में सलमान और भाग्यश्री की जोड़ी काफी पसंद की गई थी लोगों के बीच दोनों ही रातोंरात मशहूर हो गए थे लगभग १ करोड़ में बनकर तैयार हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग २८करोड़ रुपये की कमाई करने सफल रही थी और १९८९ में यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी

 अब बात करें भाग्यश्री की तो पहली फिल्म हिट होती ही उन्होंने शादी कर ली थी और फिर कुछ चंद फिल्में करने के बाद पर्दे से दूर हो गई थीं दरअसल उन्होंने १९९० में हिमालय दसानी से शादी की थी उनके दो बच्चे हैं एक बेटा और एक बेटी उनके बेटे अभिमन्यु दसानी ने २०१९ की फिल्म मर्द को दर्द नहीं होता में अपने प्रदर्शन के लिए बेस्ट मेल डेब्यू के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड जीता था जबकि उनकी बेटी अवंतिका दासानी ने वेब सीरीज 'मिथ्या' से अपने अभिनय करिअर की शुरुआत कीं ५/५

अब बात करें भाग्यश्री की तो पहली फिल्म हिट होती ही उन्होंने शादी कर ली थी और फिर कुछ चंद फिल्में करने के बाद पर्दे से दूर हो गई थीं दरअसल उन्होंने १९९० में हिमालय दसानी से शादी की थी उनके दो बच्चे हैं एक बेटा और एक बेटी उनके बेटे अभिमन्यु दसानी ने २०९० की फिल्म मर्द को दर्द नहीं होता में अपने प्रदर्शन के लिए बेस्ट मेल डेब्यू के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड जीता था जबकि उनकी बेटी अवंतिका दासानी ने वेब सीरीज 'मिथ्या' से अपने अभिनय करिअर की शुरुआत कीं


लोगसत्ता न्यूज
शिवकुमार सिंह

Most Popular News of this Week