नई दिल्ली सलमान खान आज भले हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार हैं पर करियर की शुरुआत में उन्हें भी मुश्किल दिन

नई दिल्ली सलमान खान आज भले हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार हैं पर करियर की शुरुआत में उन्हें भी मुश्किल दिन

नई दिल्ली सलमान खान आज भले हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार हैं पर करियर की शुरुआत में उन्हें भी मुश्किल दिन देखने पड़े थे फिल्म मैंने प्यार किया’ की रिलीज के बाद उन्हें स्टार का दर्जा मिल गया था पर एक नए एक्टर पर कोई बड़ा दांव लगाने को तैयार नहीं हो रहा था एक्टर काम की तलाश में करीब ६ महीने तक भटकते रहे जब कहीं से कोई उम्मीद नहीं थी तब उनकी जिंदगी में देवता समान प्रोड्यूसर का आगमन हुआ उन्होंने सलीम खान के साथ मिलकर सलमान खान की मदद की

सलमान खान ने फिल्मों में अपने स्ट्रगल का किस्सा आईफा अवॉर्ड २०२२ में बताया था एक्टर ने बताया कि उनके पिता सलीम खान और फिल्म प्रोड्यूसर रमेश तौरानी ने तब उनकी कैसे मदद की थी भाईजान बोले मैंने प्यार किया की रिलीज के बाद भाग्यश्री ने फिल्मों में काम न करने का फैसला किया क्योंकि वह शादी करना चाहती थीं वे पूरा क्रेडिट लेकर चली गईं छह महीने तक मेरे पास कोई फिल्म नहीं थी किस्सा सुनाते वक्त भावुक हो गए थे भाईजान

सलमान ने बताया कि फिर उनके पिता सलीम और फिल्म निर्माता रमेश तौरानी ने मदद की वे आगे भावुक होते हुए कहते हैं और तब देवता समान आदमी रमेश तौरानी मेरी जिंदगी में आए मेरे पिता ने उस वक्त जीपी सिप्पी को २ हजार रुपये देकर फिल्म इंडस्ट्री मैग्जीन में एक फर्जी अनाउंसमेंट करने के लिए कहा कि उन्होंने मुझे एक फिल्म के लिए साइन कर लिया है जीपी सिप्पी ने ऐसा किया पर कोई तस्वीर नहीं थी लेकिन रमेश तौरानी सिप्पी साहब के दफ्तर गए और उन्हें फिल्म के म्यूजिक के लिए ५ लाख रुपये दिए उन पांच लाख रुपयों की वजह से मुझे पत्थर के फूल में काम मिला शुक्रिया


लोगसत्ता न्यूज
Anilkumar Upadhyay

Most Popular News of this Week