मुंबई: २७ जुलाई १९७३ में रिलीज हुई अमिताभ बच्चन और जया बच्चन स्टारर फिल्म अभिमान’ के ५० साल पूरे होने वाले हैं

मुंबई: २७ जुलाई १९७३ में रिलीज हुई अमिताभ बच्चन और जया बच्चन स्टारर फिल्म अभिमान’ के ५० साल पूरे होने वाले हैं

मुंबई: २७ जुलाई १९७३ में रिलीज हुई अमिताभ बच्चन और जया बच्चन  स्टारर फिल्म अभिमान’ के ५० साल पूरे होने वाले जब ऋषिकेश मुखर्जी ने अमिताभ जया को लीड रोल का ऑफर दिया था उस समय दोनों एक्टर्स का रोमांस चल रहा था इस फिल्म के रिलीज के १ महीने पहले ही दोनों ने शादी की थी इस फिल्म में दमदार भूमिका निभाने के लिए जया को बेस्ट एक्ट्रेस का फिल्मफेयर का पुरस्कार मिला था

इंसानी रिश्तों के उतार चढ़ाव पर आधारित संगीतमय फिल्म अभिमान में अमिताभ बच्चन की भूमिका उनके करियर की सबसे बेहतरीन भूमिका रही खूबसूरत गीत संगीत से सजे इस फिल्म को दर्शकों ने हाथों हाथ लिया था फिल्म समीक्षक और लेखक सैबाल चटर्जी ने बीबीसी को बताया अमिताभ की उस साल की सबसे हिट फिल्म अभिमान थी उस दौर में दर्शकों की भीड़ थियेटर में पहुंचती थी मां बाप अपने बच्चों और पूरे परिवार समेत थियेटर में पहुंच रहे थे खासकर दोपहर और शाम के शो में काफी भीड़ हुआ करती थी लूटे कोई मन का नगर’ अब तो है तुमसे हर खुशी अपनी’ मीत न मिला के मन का’ जैसे गाने आज भी दिल को सुकून पहुंचाते हैं


लोगसत्ता न्यूज
Anilkumar Upadhyay

Most Popular News of this Week