भिवंडी : भिनार वडपा 7 .70 किमी सड़क निर्माण एमएमआरडीए से शीघ्र पूरा कराने का निर्देश

भिवंडी : भिनार वडपा 7 .70 किमी सड़क निर्माण एमएमआरडीए से शीघ्र पूरा कराने का निर्देश

ठाणे : जिले के भिवंडी के निकट वाडा - भिवंडी मार्ग पर विश्व भारती फाटा से भिनार वडपा 7 .70 किमी सड़क निर्माण का कार्य एमएमआरडीए के माध्यम से पूरा किया जाएगा। इस आशय का निदेश नगर विकास मंत्री व जिले के पालकमंत्री एकनाथ शिंदे ने दिया है। इससे लम्बे समय से प्रलंबित सड़क निर्माण का कार्य पूरा होने का रास्ता साफ हो गया है। वाडा - भिवंडी मार्ग के चौपदरीकरण का कार्य सुप्रीम इन्फ्रा कंपनी को दिया गया था। जिसे कंपनी ने निर्धारित समय में पूरा नहीं किया। इस दौरान मार्ग पर अनेक दुर्घटनाएं होने से स्थानीय लोगों को जान गवाना पड़ा है। इस मुद्दे को लेकर स्थानीय नागरिकों ने कई बार आन्दोलन किया। लोगों के असंतोष को देखते हुए शासन ने उक्त कार्य का ठेका सप्रीम इन्फ्रा कंपनी से वापस लेने का निर्णय ले लिया था। जिससे कंपनी के अधूरे कार्य को पूरा करने की बड़ी चुनौती थी। जिसके उपाय के रूप में मनोर से वाडा और वाडा से भिवंडी मार्ग को जोड़ने का निर्णय शासन स्तर पर लिया गया है। जिसके चलते विश्व भारती फाटा से वडपा जंक्शन मार्ग का कार्य एमएमआरडीए के माध्यम से कराने का निर्णय नगर विकास मंत्री ने अधिकारी की बैठक में लिया है। इस मार्ग का संशोधित प्रवरूप तैयार है शीघ्र ही मार्ग निर्माण का कार्य शुरू होने वाला है।



लोगसत्ता न्यूज
Anilkumar Upadhyay

Most Popular News of this Week