कल्याण में नकली टीसी गिरफ्तार

कल्याण में नकली टीसी गिरफ्तार

कल्याण : आरटी-पीसीआर के नाम पर एक दम्पत्ति से 300 रुपए जुर्माना वसूल करने वाले नकली टीसी को कल्याण जीआरपी ने गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम आशीष बालकृष्ण सोनवने है और वह कल्याण पूर्व के हरिओम कालोनी,जरीमरी नगर, काटेमानिवली का रहने वाला बताया जा रहा है। कल्याण जीआरपी के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक वाल्मीक शार्दुल ने बताया कि कलवा निवासी कुमार शिवाजी जाधव नामक यात्री अपनी पत्नी के साथ प्लेटफार्म नम्बर - 4 पर परभणी जाने वाली ट्रेंन का इंतजार कर रहा था। उसी दौरान आरोपी आशीष बालकृष्ण सोनवने वहां पहुंचा और खुद को टीसी बताकर टिकट और आरटीपीसीआर चेक करने लगा। जब आरटी-पीसीआर में गड़बड़ी बताकर 300 रुपए की डिमांड की तो दम्पत्ति को संदेह हुआ। कुमार जाधव नामक यात्री ने फौरन ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी से संपर्क किया। पुलिसकर्मियों ने जब पूछताछ की तो संदेह हुआ और उसे जीआरपी थाने में लाया गया। पूछताछ में 7 आपराधिक मामलों का खुलासा हुआ, जिसमें 5 मामले कोलसेवाड़ी पुलिस स्टेशन में,1 महात्मा फुले पुलिस स्टेशन और 1 सुरत गुजरात के चौकबाजार थाने में दर्ज है। इतना ही नहीं कल्याण जीआरपी के इंचार्ज वाल्मीक शार्दुल ने बताया कि नकली टीसी के पास से केडीएमसी का नकली आईकार्ड बरामद किया गया है,जिसमें सुदेश गवली नाम लिखा हुआ है और रुक्मणिबाई हास्पिटल में सफाईकर्मी बताया गया है। फिलहाल नकली टीसी को गिरफ्तार कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।



लोगसत्ता न्यूज
Anilkumar Upadhyay

Most Popular News of this Week