मुंबई : चक्रवाती तूफान प्रभावितों के लिए 250 करोड़ का पैकेज!
मुंबई : चक्रवाती तूफान प्रभावितों के लिए 250 करोड़ का पैकेज!
मुंबई : चक्रवाती तूफ़ान प्रभावित लोगों की मदद के लिए राज्य सरकार ने 250 करोड़ की राहत देने का निर्णय लिया है। बुधवार को राज्य के मदद, पुनर्वसन मंत्री विजय वडेट्टीवार ने बताया कि तूफान से प्रभावित पीड़ितों के लिए सरकार ने 250 करोड़ का पैकेज देने का फैसला किया है। फिलहाल आज कैबनेट की बैठक में इस पर फैसला लिया जा सकता है। उन्होंने बताया कि यह फैसला एनडीआरएफ द्वारा उपलब्ध कराए गए मानदंडों को देखते हुए लिया गया है।
वडेट्टीवार ने आगे कहा कि एनडीआरएफ के मानदंड से अधिक कोकण को 180 करोड़ रुपए अधिक दिए जाएंगे। क्योंकि उस क्षेत्र में अधिक नुकसान हुआ है। इस राहत पैकेज से राज्य की तिजोरी पर बड़ा असर पड़ने वाला है। मंगलवार को मंत्रियों की एक बैठक आयोजित की गई थी, जिसमे तूफ़ान प्रभावित क्षेत्रों को नुकसान भरपाई देने को लेकर गंभीरता से चर्चा करने के बाद यह निर्णय लिया गया। उन्होंने कहा कि तूफ़ान प्रभावितों की मदद की घोषणा को लेकर विपक्ष का बार-बार सरकार पर सवाल उठाना ठीक नहीं है, क्योंकि जब तक तूफ़ान के कारण हुए नुकसान का पंचनामा नहीं हो जाता तक कोई सरकार कैसे पैकेज घोषित कर सकती है। बता दें कि राज्य में तूफ़ान के कारण हुए नुकसान को लेकर कोकण का जायजा लेने के बाद विधानसभा में नेता विपक्ष देवेंद्र फड़नवीस और प्रवीण दरेकर ने राज्य सरकार से आर्थिक मदद की मांग करते हुए निशाना साधा था। सीएम ठाकरे द्वारा किए गए तूफ़ान प्रभावित दौरे पर सवाल उठाते हुए दरेकर ने कहा था कि जिस मुख्यमंत्री के पास दौरा करने के लिए तीन घंटे से ज्यादा समय नहीं है, वो तूफ़ान पीड़ितों की क्या मदद करेंगे। इसके जवाब में वडेट्टीवार ने कहा कि उन्हें यह मालूम होना चाहिए की जब तक किसी नुकसान का पंचनामा होने के बाद उसकी रिपोर्ट नहीं आती है, तो सरकार किस आधार पर मदद की घोषणा करेगी।