भायंदर : राज्य में ७ हजार फेरीवालों को हुआ लाभ

भायंदर : राज्य में ७ हजार फेरीवालों को हुआ लाभ

भायंदर : कोरोना महामारी संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए राज्य में लागू की गई संचारबंदी के दौरान हुए आर्थिक क्षति की पूर्ति के लिए मीरा-भायंदर शहर के अधिकृत फेरीवालों को १,५०० रुपए की राशि राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने दी है। यह राशि सीधे मीरा-भायंदर शहर के अधिकृत ७,२२१ फेरीवालों के बैंक खाते में जमा कराने की शुरुआत २४ मई से कर दी गई है।

बता दें कि इससे पूर्व इस संचारबंदी में असंगठित मजदूरों, जनजातियों और ऑटोरिक्शा चालकों को सहायता प्रदान करने के लिए १,५०० रुपए आर्थिक मदद देने की घोषणा भी मुख्यमंत्री ने की थी। इस वादे को पूरा किया जा रहा है। इसी क्रम में राज्य सरकार ने ऑटो चालकों के बैंक खाते में भी सीधे सहायता राशि जमा करने की प्रक्रिया शुरू की है। ऑटो रिक्शावालों की मदद के लिए राज्य सरकार ने करीब १०७ करोड़ रुपए के पैकेज की घोषणा की है।


लोगसत्ता न्यूज
Anilkumar Upadhyay

Most Popular News of this Week