नशे के दो सौदागर पकड़े गए

नशे के दो सौदागर पकड़े गए

भिवंडी, भिवंडी की शांतिनगर पुलिस ने नशे के दो सौदागरों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से पुलिस ने कफ सिरप की ९६० बोतल और अकेन-१ नाम की गोलियों के दो बॉक्स जप्त किए हैं। इसे गिरफ्तार आरोपी शहर के नशेड़ियों को बेचने की तैयारी में थे।
भिवंडी के डीसीपी योगेश चौहाण ने शांतिनगर पुलिस स्टेशन में आयोजित प्रेस कॉन्प्रâेंस में बताया कि शांतिनगर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि स्थानीय खंडूपाड़ा रोड पर स्थित बाबा होटल के पास प्रतिबंधित दवा बेचनेवाले आनेवाले हैं। उक्त सूचना पर पुलिस ने ४ जून को जाल बिछाकर दोपहर में २.२५ मिनट पर एक २३ वर्षीय व्यक्ति को रोककर जब उसके मोटरसाइकिल की तलाशी ली तो उसमें से सिरप की बोतल और गोलियों के दो बॉक्स बरामद हुए। जब पुलिस ने दवा के बारे में उस व्यक्ति से पूछताछ की तो वह कोई संतोषजनक जबाब नहीं दे पाया। जिसके बाद आरोपी के पास से बरामद प्रतिबंधित दवा व बाइक सहित एक लाख ६४ हाजर ८४० रुपए का सामान जप्त कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच पुलिस निरीक्षक रविंद्र पाटील कर रहे हैं। इसी तरह गत २८ मई को प्रतिबंधित नशीली एम.डी. की तस्करी करनेवाले एक तस्कर को भादवड नाका पाईप लाइन के रास्ते पर गिरफ्तार किया गया था। आरोपी के पास से इसके साथ ही एसएक्स ४ गाड़ी और दो मोबाइल भी पुलिस ने जप्त कर लिया है। पुलिस द्वारा जप्त सामानों की कीमत ५,५४,३०० रुपए बताई गई है।


लोगसत्ता न्यूज
Anilkumar Upadhyay

Most Popular News of this Week