दक्षिण मुंबई इलाके में बिल्डिंग का हिस्सा गिरा
मुंबई, दक्षिण मुंबई इलाके में एक इमारत का हिस्सा गिरने से अफरा तफरी मच गई। जानकारी के मुताबिक बिल्डिंग का नाम आशापुरा है। फिलहाल इमारत से 34 लोगों को रेस्क्यू किया गया है। इमारत में रिपेयरिंग का काम चल रहा था। यह पांच मंजिला इमारत है।
कुछ दिनों पहले मुंबई के मालवणी स्थित इमारत हादसे में एक ही परिवार के दस लोगों की मौत हो गयी थी। मरने वालों में 6 बच्चे भी शामिल थे। ऐसा तब हुआ जब परिवार के मुखिया मोहम्मद रफी घर से दूध लेने के लिए निकले थे और जब वापस लौटे तब तक उनकी दुनिया उजड़ चुकी थी। जानकारी के मुताबिक मोहम्मद रफी के परिवार में 12 लोग थे जिनमें 6 बच्चे चार बड़े लोग शामिल थे।
मोहम्मद रफी को यकीन नहीं होता कि अब उनका परिवार हमेशा के लिए उनसे अलग हो चुका है। उन्हें इस बात का अंदेशा भी नहीं था कि उनकी पल भर की जुदाई की उन्हें इतनी बड़ी सजा मिलेगी। मालवनी की इमारत रात तकरीबन 11:15 बजे दूसरी इमारत पर ढह गई थी। इस घटना में 11 निर्दोष लोगों को जान गंवानी पड़ी थी जबकि 8 लोग घायल हुए थे जबकि 18 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया था।