मीरा रोड : सब्जी वाले की दुकान पर चला मनपा का हथौड़ा, कार्रवाई की उठी मांग

मीरा रोड : सब्जी वाले की दुकान पर चला मनपा का हथौड़ा, कार्रवाई की उठी मांग

मीरा रोड : एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. यह वीडियो मीरा रोड के नया नगर परिसर का है. जहां महाराष्ट्र नगर पालिका और पुलिस के अधिकारी सब्जी बेचने वाले एक फेरी वाले की सब्जियां सड़क पर फेंकते हुए दिखाई दे रहे हैं. यह अधिकारी न सिर्फ सब्जियां फेंक रहे हैं बल्कि फेरीवाले की गाड़ी को भी हथौड़े से तोड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं. वायरल हो रहे इस वीडियो में सब्जी वाला लगातार अधिकारियों के सामने हाथ जोड़ कर अपनी मजबूरी का वास्ता देता रहा, मगर पुलिस और मनपा के अधिकारियों का दिल नही पसीजा. उन्होंने गरीब की सब्जी गाड़ी को तोड़ दिया. 

इसी रोड पर कई बड़े नेता और अधिकारी कोविड नियमो का खुलेआम उलंघन करते देखे गए हैं, मगर उन पर कार्रवाई नहीं हुई. प्राप्त जानकारी के अनुसार यह वडियो लोधा रोड पर मौजूद बेंगर स्कूल के करीब है. वीडियो वायरल होने के बाद संबंधित मनपा कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जा रही है.  बताया जाता है कि सब्जी दुकानदार ने 'ना फेरीवाला क्षेत्र' में ठेला लगाया था इसलिए उस पर कार्रवाई की गई. लेकिन अगर ऐसा था भी तो मनपा को उसका ठेला जब्त कर नियमानुसार कार्रवाई करनी चहिये थी इस तरह सरेआम ठेला तोड़ने को कोई भी उचित नहीं ठहरा सकता है.  


लोगसत्ता न्यूज
Anilkumar Upadhyay

Most Popular News of this Week