मुंबई के कुछ इलाकों में कल नहीं होगी पानी की सप्लाई- BMC

मुंबई के कुछ इलाकों में कल नहीं होगी पानी की सप्लाई- BMC

मुंबई : मुंबई के कुछ इलाकों में मंगलवार को पानी की किल्लत होगी. बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) ने यह जानकारी दी. BMC ने कहा कि इन क्षेत्रों में पानी बांटने वाली पाइपलाइनों पर मरम्मत कार्य के कारण जलापूर्ति में कमी होगी. BMC ने कहा कि मंगलवार, 13 जुलाई को मुंबई के जुहू, खार, सांताक्रूज, विले पार्ले और अंधेरी में पानी की आपूर्ति नहीं होगी या पानी की आपूर्ति कम नहीं होगी. BMC ने कहा कि पानी की आपूर्ति में कमी इन क्षेत्रों में पानी वितरित करने वाली पाइपलाइनों पर मरम्मत कार्य के कारण होगी. BMC ने कहा कि वह मंगलवार को सुबह 10 बजे से रात 10 बजे के बीच वेरावल्ली जलाशय 3 के भाग 2 के बांद्रा आउटलेट पर 1,200 मिमी-व्यास वाले वाल्व को बदल देगा. 

बीएमसी ने एक बयान में कहा, ‘पश्चिमी उपनगरों में एच-वेस्ट, के-ईस्ट और के-वेस्ट के कुछ इलाकों में तकनीकी दिक्कतें पैदा हो गई थीं. इस संबंध में सुचारू जल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक तकनीकी उपाय किए जा रहे हैं. इसके तहत 13 जुलाई 2021 को वाटर सप्लाई वॉल्व (बटरफ्लाई वॉल्व) को बदला जाएगा. इससे एच-वेस्ट के जुहू, विले पार्ले, सांताक्रूज और खार (पश्चिम), अंधेरी (पूर्व और पश्चिम) इलाकों में जलापूर्ति हो रही है. , के-ईस्ट और के-वेस्ट को 13 जुलाई, 2021 को या कम दबाव में काट दिया जाएगा.’



लोगसत्ता न्यूज
Anilkumar Upadhyay

Most Popular News of this Week