इन्वर्टर का इस तरह रखें ख्याल, बैटरी भी ख़राब नहीं होगी सालों तक

इन्वर्टर का इस तरह रखें ख्याल, बैटरी भी ख़राब नहीं होगी सालों तक

आज के समय में बड़े शहरों से लेकर गांव और देहातों में भी इन्वर्टर का इस्तेमाल आसानी से देखा जा सकता है। सर्दियों के दिनों में तो कम लेकिन, गर्मियों के दिनों में इसकी मांग सबसे अधिक होती है। एक तरह पूरे साल भी इसकी ज़रूरत पड़ती है। बिजली जाने के बाद घर में अंधेरा दूर करने से लेकर कई अन्य कामों के इस्तेमाल में इसका उपयोग काफी होता है। ऐसे में इसकी सही से देखभाल भी करना बहुत ज़रूरी है। कई लोगों को लगता है कि लाइट तो हमेशा रहती हैं, फिर इसकी देखभाल की क्या ज़रूरत?, और जब लाइट चली जाती हैं और ऊपर से इन्वर्टर भी ख़राब हो, तो फिर उस समय होने वाली परेशानी को शब्दों में उल्लेख नहीं किया जा सकता है। अगर आपके भी घर में इन्वर्टर है, तो इस लेख में हम आपको उसकी सही से देखभाल करने के बारे में कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं। इन टिप्स को अपनाकर इन्वर्टर की बैटरी को भी ख़राब होने से बचा सकती हैं। तो आइए जानते हैं।किसी भी सामान को रखने के लिए एक सुनिश्चित जगह होती है। ऐसा नहीं की फ्रिज लिया और बाथरूम में रख लिया। जिस तरह से फ्रिज को रखने के लिए हवादार जगह का सही होती है, ठीक उसी तरह इन्वर्टर को रखने के लिए भी हवादार जगह का ही चुनाव करें। दीवार से चिपकाकर तो आप कतई न रखें। दीवार में सीलन होने की वजह से इन्वर्टर के साथ बैटरी भी जल्दी ख़राब हो सकती है। इन्वर्टर एक फैन युक्त मशीन है जिसके लिए हवादार जगह ही सहीइन्वर्टर का अहम् हिस्सा है बैटरी। जिस तरह से इन्वर्टर का ध्यान रखने की ज़रूरत है ठीक वैसे ही बैटरी का ध्यान रखना बहुत ज़रूरी है। लगभग हर दो महीने में बैटरी का वाटर लेवल (एसिड) चेक करती रहें। वाटर लेवल कम होने की वजह में बैटरी बहुत जल्दी ही खराब हो जाती है। नियमित मसय पर बैटरी पर मौजूद धूल-मट्टी की भी सफाई करती रहे। ध्यान रहे वाटर लेवल चेक करते समय हाथों में ग्लव्स और चेहरे को अच्छे से ढ़ककर ही रखें। अगर बैटरी अधिक पुरानी हो गई तो आप उसे बदल भी सकती हैं, क्योंकि कभी-कभी पुरानी बैटरी अधिक लोड नहीं लेती 

  • अगर आप बैटरी की सफाई को लेकर डरती है, तो फिर इन्वर्टर एक्सपर्ट को बुलाकर उसी से सफाई करवाएं।
  • चार्जिंग पॉइंट से लेकर सप्लाई पॉइंट तक को नियमित समय पर चेक करती रहे।(बिजली की बचत के लिए जानें ये 11 टिप्‍स)
  • सफाई करने से पहले इन्वर्टर को पूर्णरूप से बंद ज़रूर करें। इन्वर्टर और बैटरी की सफाई करने के लिए कभी भी पानी का इस्तेमाल न करें।
  • नियमित समय पर बैटरी में मौजूद एसिड का स्तर चेक करती रहें।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।



लोगसत्ता न्यूज
Anilkumar Upadhyay

Most Popular News of this Week