वालीव पुलिस स्टेशन क्षेत्र में महिला सहित 2 दलाल गिरफ्तार

वालीव पुलिस स्टेशन क्षेत्र में महिला सहित 2 दलाल गिरफ्तार

वसई : वालीव पुलिस स्टेशन क्षेत्र में अनैतिक मानवी वाहतूक प्रतिबंध कक्ष की टीम ने वैश्यावृत्ति के अड्डे पर छापेमारी कर 2 महिलाओं को छुड़ाया, जबकि एक महिला और एक पुरुष दलाल को गिरफ्तार कर लिया है। दलाल के खिलाफ वालीव थाने में केस दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर की। मिली जानकारी के अनुसार, 4 जून को रात में अनैतिक मानवी वाहतूक प्रतिबंध कक्ष (मीरा-भाईंदर-वसई-विरार पुलिस आयुक्तालय) की टीम ने मुंबई-अहमदाबाद महामार्ग हाइवे रोड, ससुपाडा गांव अंतर्गत होटल हॉलीवुड पार्क के गेट के सामने वसई क्षेत्र में बोगस ग्राहक के माध्यम से वैश्या व्यवसाय के ठिकाने पर रेड की। कार्रवाई में टीम ने 24 वर्ष और 28 वर्षीय की महिला को दलालों की चंगुल से छुड़ाया। पुलिस के मुताबिक, आरोपी दलाल आयशा राजू मंडल (25) और महमंद शोएब इरफान अली सय्यद (31) को गिरफ्तार कर किया गया है। दोनों पर वालीव थाने में पिटा एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।



लोगसत्ता न्यूज
Anilkumar Upadhyay

Most Popular News of this Week