मुंबई में RPF जवान ने बचाई जान, चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश में गिरा यात्री

मुंबई में RPF जवान ने बचाई जान, चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश में गिरा यात्री

मुंबई: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में रेलवे पुलिस फोर्स (RPF) के एक जवान की मुस्तैदी से यात्री की जान बच गई. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक यात्री चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश कर रहा है और अचानक गिर जाता है. गिरने के बाद शख्स प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच में फंस गया, लेकिन तभी आरपीएफ जवान की निगाह पड़ी और दौड़कर शख्स को बचा लिया.

सेंट्रल रेलवे के अनुसार, घटना मुंबई के बोरीवली रेलवे स्टेशन (Borivali Railway Station) का है. वीडियो में साफ दिख रहा है, जब शख्स ट्रेन से उतरने की कोशिश कर रहा है तब ट्रेन की स्पीड काफी ज्यादा थी. ट्रेन जैसे ही प्लेटफार्म पर पहुचंती है, शख्स प्लेटफॉर्म पर गिर पड़ता है. इसके बाद ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच की गैप में फंस जाता है. इसके बाद आरपीएफ जवान के साथ एक और शख्स मदद करने के लिए आता है और दोनों खींचकर बाहर निकालते हैं.

इस तरह चलती ट्रेन से उतरना या ट्रेन में चढ़ना खरनाक और जानलेवा साबित हो सकता है. पहले भी इस तरह की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जिसमें चलती ट्रेन पर चढ़ने के दौरान यात्री गिरकर हादसे का शिकार हो जाते हैं.



लोगसत्ता न्यूज
Anilkumar Upadhyay

Most Popular News of this Week